हैदराबाद: तेलंगाना के मंत्री प्रशांत रेड्डी के विवादास्पद टिप्पणी आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी को भीख मांगने की नौबत आई पर विवाद छिड़ गया है। तेलंगाना के मंत्री के टिप्पणी का आंध्र प्रदेश के मंत्री पेर्नी नानी ने कड़ा जवाब दिया है। दो राज्यों के दो मंत्रियों के विवादास्पद बयान से राजनीति एक बार फिर गरमा गई है।
आपको बता दें कि तेलंगाना के मंत्री ने निजामाबाद में कहा है कि अगर पृथक तेलंगाना बन गया तो भिख मांगकर जीने की बात कहने वाले अब खुद केंद्र से भीख मांग रहे हैं। आंध्र प्रदेश को हमारे पैसे नहीं जाने के कारण मुख्यमंत्री जगन हर दिन खर्च के लिए केंद्र से भीख मांग रहे है। इतना ही नहीं केंद्र के सुझाव पर खेतों के कुएं के मोटरों के पास मीटर लगा रहे है।
तेलंगाना के मंत्री के बयान पर आंध्र प्रदेश के मंत्री पेर्नी नानी ने भी कड़ा जवाब दिया। नानी ने कहा कि संयुक्त आंध्र प्रदेश में सभी ने मिलकर हैदराबाद का विकास किया है। साथ ही सवाल किया फिर भी केसीआर बार-बार दिल्ली जाकर क्या मांगने जा रहे हैं? हमारी बात को बाजू में रख दें। आपके ऊपर कितना कर्ज है? यह तो बैंकों और ठेकेदारों से पूछने पर पता चल जाएगा।
संबंधित खबर :
तेलंगाना के मंत्री वेमुला का विवादास्पद बयान, बोले- “AP CM जगन को भीख मांगकर जीने की नौबत आई हैं”