हैदराबाद: ब्रह्मर्षि सेवा समाज हैदराबाद के कार्यकारिणी की एक विशेष बैठक समाज के अध्यक्ष मानवेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में उनके निवास (स्थान ई-54, शांडिल्य सार्त्रम, मधुरानगर) में सम्पन्न हुआ। समाज के महासचिव सुनील सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। बैठक का मुख्य विषय समाज द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव की समीक्षा करना रहा है।
आगे बताया कि बैठक में अध्यक्ष और महासचिव के अतिरिक्त सहसचिव पंकज कुमार सी ए, कोषाध्यक्ष प्रेम शंकर सिंह, कॉरोस्पांडेंट रंजीत कुमार शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष सुजीत ठाकुर, गोविंद जी राय, पूर्व महासचिव इंद्रदेव प्रसाद सिंह, कार्यकारिणी सदस्य मोहन सिंह, अमर सिंह, पंकज कुमार सिंह, मुकेश कुमार, मनोज शाही, विनोद राय, सुधा राय, डॉ आशा मिश्रा, गीतू शर्मा, प्रियंका सिंह, मीतु शर्मा, पूजा मिश्रा, राजेश मिश्रा, सुशील राय आदि उपस्थित हुए।
ग़ौरतलब है कि गत 26 जनवरी को सरोजिनी देवी हॉल रामकोट में समाज ने अपना 24वाँ वार्षिकोत्सव शहर के ब्रह्मर्षियों की भारी भीड़ में धूमधाम पूर्वक संपन्न किया। बैठक में सर्वप्रथम कार्यक्रम की सफलता हेतु कार्यकारिणी ने एक दूसरे को बधाई दी और अध्यक्ष ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए समस्त कार्यकारिणी और ब्रह्मर्षि सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।
संबंधित खबर:
तत्पश्चात् आयोजन संबंधी ख़ामियाँ और उपलब्धि दोनों विषयों की समीक्षा की गई। समारोह में ब्रह्मर्षियों की उपस्थिति पर चर्चा करते हुए बैठक में कार्यकारिणी ने संतोष व्यक्त किया साथ ही जो नहीं आ पाये उनके लिए खेद प्रकट किया। मुख्य अतिथि दंडी स्वामी श्री अनंतानंद सरस्वती जी की उपस्थिति समाज के लिए उपलब्धि रही हैं। उनके प्रेरक वक्तव्य से समाज लाभान्वित हुआ। अवसर पर आयोजित सभी कार्यक्रम के लिये कार्यकारिणी ने संतोष जताया।
मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम सराहनीय रही और इसके नेतृत्व के लिये उपाध्यक्ष अनीता राय एवं उनकी टीम को बधाई दी गई। कोषाध्यक्ष ने कार्यक्रम में हुए आय और व्यय का अंतर कार्यकारिणी के समक्ष रखा और कार्यकारिणी ने इस अंतर की भरपाई के लिये हामी भरी। सदस्यों के फीडबैक के माध्यम से पता चला कि सम्मान के रूप में समाज द्वारा प्रदत्त पारितोषिक उन्हें पसंद और आयोजन से वे संतुष्ट हैं।
आयोजन की ख़ामियाँ और कठिनाइयों को संज्ञान में लेते हुए इस पर विचार की गई और अगले वर्ष इसे दूर करने की कोशिश हेतु कार्यकारिणी सदस्यों ने वादे किए। अगले वर्ष समाज का 25वाँ वार्षिकोत्सव होगा। अतः कार्यकारिणी ने इसकी योजना एवं आगामी कार्यक्रमों तथा मंदिर के रख रखाव हेतु भी चर्चा की गई। धन्यवाद ज्ञापन एवं सुरुचि पूर्ण रात्रि भोज के साथ बैठक का समापन हुआ।