मेरी पत्नी को ही तलाक दिया, मेरी बेटियों की मां को नहीं, मेरी दूसरी पत्नी 12 साल छोटी है: प्रकाश राज

हैदराबाद : अभिनेता प्रकाश राज (Prakash Raj) ने कथित तौर पर अपनी पहली पत्नी ललिता कुमारी को तलाक दे दिया और अगस्त 2010 में प्रसिद्ध कोरियोग्राफर पोनी वर्मा से दूसरी शादी कर ली। इनको अब एक बेटा है। उसका नाम वेदांत है। हालांकि, प्रकाश राज की पहली पत्नी से तीन संतान पैदा हुए। इनमें दो बेटियां और एक बेटा हैं। प्रकाश राज के पांच साल के बेटे की एक दुर्घटना में मौत हो गई। इसी क्रम में प्रकाश राज ‘मा’ चुनाव के दौरान काफी सुर्खियों में रहे हैं। ऐसे अभिनेता ने निजी जीवन के बारे में दिलचस्प बातें साझा की हैं। जो सोचने, समझने, संदेशात्मक और प्रेरणादायक है। प्रकाश राज ने बताया कि अपनी पहली पत्नी ललिता कुमारी (लता) उसे तलाक क्यों देना पड़ा है और दूसरी शादी क्यों करनी पड़ी है।

अभिनेता ने कहा, “मेरे और मेरी पत्नी ललित कुमारी के बीच कुछ विषयों को लेकर बात नहीं बनी। इसके चलते हम कोर्ट गये और तलाक ले लिया। मैंने केवल अपनी पत्नी को तलाक दिया है। मेरे बच्चों की मां को नहीं दिया। मेरी मां ने अपनी बहू को भी नहीं छोड़ा है। हम दोनों के लिए हमारा अलग होना मायने रखती है। इसी बीच मुझे शादी करने की इच्छा हुई। मैंने अपनी बड़ी बेटी, मां और बहन से सलाह मशवीरा करने के बाद शादी करने का फैसला लिया। मैंने उनसे पूछा कि मैं फिर से शादी करना चाहता हूं। इस पर आपकी क्या राय हैं। मेरी सबसे बड़ी बेटी ने कहा कि बहुत अच्छा डैडी एक अच्छा निर्णय लिया है। इसके बाद मैं जिस लड़की से शादी करना चाहता था उसके घर गया। मैंने उसे बताया कि मेरी पहले से ही दो बेटियां हैं। वह मुझसे 12 साल छोटी है।”

प्रकाश राज ने बताया, “फिर भी मुझे आप सभी के साथ एक परिवार चाहिए। मेरी दोनों बेटियां मेरी शादी में आएंगी। मेरी बेटियां ही मेरी शादी करेंगे। मेरी पहली पत्नी का अब मैं भले ही पति नहीं रहा हूं। लेकिन अब वह मेरी एक अच्छी दोस्त है। मेरे दो बेटियों की मां है। भविष्य में मेरी बड़ी बेटी की शादी होगी तो मेरे साथ लता ही बैठूंगा। हम दोनों की नजदीक से ही बेटी की शादी करनी है। दुनिया के सामने झूठ बोलकर जीना नहीं चाहता हूं। इसीलिए यह फैसला लिया हूं। हम सब मिलकर ही हैं। खुशी से जी रहे हैं। वह चेन्नई में रहती है। मैं हैदराबाद में रहता हूं। मेरे बच्चे यहीं पर हैं।”

अभिनेता ने कहा, “मुझे बेटा पैदा हुआ है। मेरी बेटियां उसे भाई मानकर राखी बांधने आती है। वो सब खुश है। लता को मेरी पत्नी साड़ी भेजती है। वो भी इसे साड़ी भेजती है। दोनों भी मिलते है और अच्छे रहते हैं। मेरी पत्नी से पहली पत्नी लता को कोई समस्या नहीं है। क्योंकि तलाक मैंने लता से लिया है उससे नहीं। बेटे को खो जाने के बाद हमें लगा कि नहीं जी पाएंगे। मगर बेटियां और मां के बारे में सोचा तो जीने की इच्छा हुई। इसके बाद मेरी दूसरी बीवी को बेटा पैदा हुआ है। अब हम खुशी से जी रह रहे हैं। दुखों को नहीं बांटना चाहिए। खुशी को ही बांटना चाहिए। दुख को दिल में रखने चाहा। मगर मन का बोझ कम करने के लिए यह सब शेयर किया है। फिर भी बेटे को खो जाने का दुख अब भी है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X