हैदराबाद: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पंजाब में पार्टी की धमाकेदार जीत पर राज्य के वोटरों का धन्यवाद दिया। केजरीवाल ने कहा, “पंजाब के लोगों ने कमाल कर दिया है। वी ऑल लव यू पंजाब।”
उन्होंने ने कहा कि सुखबीर बादल, अमरिंदर सिंह, नवजोत सिद्धू और चन्नी साहब सब हार गये। पंजाब में आप की जीत के साथ भगत सिंह का सपना पूरा हो रहा है। केजरीवाल ने कहा कि हम मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित करेंगे। अब हमारे छात्रों को यूक्रेन नहीं जाना पड़ेगा। उत्तर प्रदेश में में क्रांति आई थी और अब पंजाब में क्रांति हुई है। अब पूरे देश में क्रांति लाने का समय आ गया है।
साथ ही कहा कि महिलाओं, युवाओं और किसानों से आम आदमी पार्टी से जुड़ने की अपील की। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी की हार का उल्लेख करते हुए केजरीवाल ने कहा, “चरणजीत चन्नी को ऐसी उम्मीदवार ने हराया है जो मोबाइल रिपेयर शॉप में काम करती है।”
गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा चुनाव की सभी 117 सीटों पर अब तक सामने आए रुझानों में आम आदमी पार्टी ने 91 सीटों पर बढ़त हासिल की है। जबकि सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी को केवल 19 सीटों पर बढ़त हासिल हुई है। अकाली दल को केवल चार और बीजेपी को दो सीटों पर बढ़त हासिल हुई है। (एजेंसियां)