नई दिल्ली में ‘श्रीरामकथा का विश्वसंदर्भ महाकोश’ पहले खंड का लोकार्पण, किशन रेड्डी बोले, “रोम-रोम में बसे हैं राम”

नई दिल्ली (रिपोर्ट डॉ गुर्रमकोंडा नीरजा, सह-संपादक: ‘स्रवन्ति’ दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा हैदराबाद) : मंगलवार को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन के प्लेनरी हॉल में “रामकथा में सुशासन” विषयक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के अवसर पर 56 खंडों के ‘श्रीरामकथा विश्वसंदर्भ महाकोश’ के पहले खंड ‘लोकगीत और लोक कथाओं में श्रीरामकथा का संदर्भ’ का लोकार्पण मुख्य अतिथि जी किशन रेड्डी (संस्कृति, पर्यटन व डोनर मंत्री, भारत सरकार), अतिविशिष्ट अतिथि अश्विनी कुमार चौबे (पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री,भारत सरकार) तथा विशिष्ट अतिथिगण साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (सांसद,लोकसभा), स्वामी परिपूर्णानंद, विजय गोयल, श्याम जाजू, प्रोफेसर दिलीप सिंह, प्रोफेसर विनय कुमार, प्रोफेसर प्रदीप कुमार सिंह, डॉ. अमित जैन एवं समारोह अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण भाला की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न किया।

इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि जी किशन रेड्डी ने राम संस्कृति के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचार-प्रसार के लिए साहित्यिक सांस्कृतिक शोध संस्था के कार्यों की प्रशंसा की तथा विश्वास प्रकट किया कि 56 खंडों के महाकोश के प्रकाशन की यह विराट योजना आगे और भी तीव्र गति से विकसित होगी।

महाकोश के लोकार्पित प्रथम खंड के बारे में बताते हुए किशन रेड्डी ने कहा की राम भारतवर्ष के आम जन के रोम-रोम में बसे हुए हैं, इसका जीता जागता प्रमाण हमारे सभी प्रान्तों, भाषाओं और समुदायों के लोकगीतों और लोककथाओं में राम कथा के प्रसंगों के गुँथे होने से मिलता है।

समारोह के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय से पधारे भाषाचिंतक प्रो. दिलीप सिंह ने की और संचालन दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा के पूर्व प्रोफेसर डॉ ऋषभदेव शर्मा ने किया।

“रामकथा में सुशासन” विषय पर न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय की प्रोफेसर बिंदेश्वरी अग्रवाल, ‘उपमा’ केलिफोर्निया की प्रतिनिधि डॉक्टर अलका भटनागर और डॉक्टर हेमप्रभा एवं साठये महाविद्यालय, मुंबई से पधारे प्रोफेसर लोखंडे और डॉ सतीश कनौजिया सहित विभिन्न विद्वानों ने सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए और प्रोफेसर प्रदीप कुमार सिंह के द्वारा चलाए जा रहे चलाई जा रही 56 खंडों के महाकोश की प्रकाशन योजना का हार्दिक स्वागत किया।

उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार पद्मश्री डॉ श्याम सिंह शशि ने विस्तार से देश विदेश की रामकथाओं में उपलब्ध रामराज्य के विवेचन के आधार पर प्रजा के राज्य को सुशासन का श्रेष्ठ रूप सिद्ध किया। आरंभ में अंतरराष्ट्रीय पाक्षिक पत्रिका ‘चाणक्य वार्ता’ के संपादक डॉ अमित जैन ने अतिथियों का स्वागत सत्कार किया।

कार्यक्रम के दूसरे चरण में डॉ विनोद बब्बर, डॉ रंजय कुमार सिंह, डॉ नारायण, डॉ शीरीन कुरेशी तथा डॉ आशा ओझा तिवारी ने रामराज्य और सुशासन के विभिन्न पक्षों पर प्रकाश डाला। इस सत्र की अध्यक्षता हंसराज कॉलेज, नई दिल्ली की प्रधानाचार्य प्रोफेसर रमा ने की और संचालन डॉ भावना शुक्ल ने किया।

समापन सत्र में मुख्य अतिथि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर और अति विशिष्ट अतिथि अश्विनी कुमार चौबे के हाथों देश-विदेश के हिंदी सेवियों और राम संस्कृति के पोषक सहयोगियों का सम्मान किया गया तथा प्रो ऋषभदेव शर्मा सहित कई विशिष्ट विद्वानों को “विश्व राम संस्कृति सम्मान” से अलंकृत किया गया।

अवसर पर छत्तीसगढ़ से रामकथा की मंचीय प्रस्तुति के लिए पधारे लोक कलाकारों का भी ‘चाणक्य वार्ता’ और साहित्यिक सांस्कृतिक शोध संस्था की ओर से अभिनंदन किया गया। सम्मान सत्र का संचालन प्रो माला मिश्रा ने किया। डॉ सुब्रह्मण्य स्वामी से ऑनलाइन संबोधन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X