हैदराबाद : सिंगरेनी में एक बार फिर हड़ताल का बिगुल बजा है। कर्मचारी निजीकरण के विरोध और अन्य मांगों को पूरा करने की मांग को लेकर हड़ताल पर जा रहे हैं। तेलंगाना कोल माइन वर्कर्स यूनियन ने आज (गुरुवार) सिंगरेनी प्रबंधन को हड़ताल पर जाने का नोटिस दिया। नोटिस में 9 दिसंबर से हड़ताल पर जाने का फैसला किया है।
तेलंगाना कोल माइन वर्कर्स यूनियन ने कोल इंडिया के 89 ब्लाकों के साथ सिंगरेनी के चार ब्लॉक, कल्याणी खनी ब्लाक 6, कोय्यागुडेम ब्लॉक 3 सत्तुपल्ली ब्लॉक 3 और श्रावणीपल्ली ब्लाकों के निजीकरण का विरोध कर रहा है।
इसके अलावा अनफिट कामगारों के आश्रितों की उम्र 35 से बढ़ाकर 40 साल बढ़ाने और मेडिकल बोर्ड को स्थापित करने की मांग कर रहे हैं। मजदूरों ने यह भी चिंता जताई है कि कमाया हुआ मुनाफा गायब हो रहा है। जो उनमें से कुछ हिस्सा मजदूरों को मिलना चाहिए।