अमेरिका में तेलुगु छात्रा रेशमा ने अर्जित किया दुर्लभ सम्मान, बोली- “मिला सबका ध्यान आकर्षित करने का मौका”

हैदराबाद: अमेरिका में एक तेलुगु छात्रा ने दुर्लभ सम्मान अर्जित किया है। रेशमा कोसराजू (15) ने एआई तकनीक के माध्यम से जंगल की आग का जल्द पता लगाने की एक विधि विकसित करने के लिए प्रतिष्ठित 2021 ‘बच्चों का जलवायु पुरस्कार’ (Children Climate Prize) जीता है।

दुनिया भर में वनों की कटाई एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। परिणाम स्वरूप प्रकृति का नाश हो रहा है और बड़ी संख्या में जीव-जंतु और अन्य प्राणी नष्ट हो रहे हैं।

अनुमान है कि आग से होने वाले प्रदूषण के कारण हर साल लगभग 3.39 लाख लोगों की समय से पहले मौत हो रही हैं। दुनिया भर में खतरनाक हो चुकी इस समस्या का जल्द पता लगाने और इसकी रोकथाम के विषय पर कैलिफोर्निया स्टेट सरटोगा सिटी में रेशमा एआई परियोजना को शुरू किया। रेशमा द्वारा विकसित एआई तकनीक से जंगल की आग का 90 फीसदी तक सटीक अनुमान लगाया जा सकता है।

रेशमा इस बात से खुशी जाहिर की है कि इस अवॉर्ड से उसे अपने प्रोजेक्ट को लेकर सबका ध्यान आकर्षित करने का मौका मिला है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने वाले बच्चों को चिल्ड्रन्स क्लाइमेट फाउंडेशन संस्था पिछले छह साल से पुरस्कार प्रदान कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X