हैदराबाद: Q News प्रमुख और पत्रकार तीनमार मल्लन्ना सोमवार शाम को चंचलगुड़ा जेल से बेल पर रिहा हो गये। इस दौरान तीनमार मल्लन्ना टीम के सदस्य और प्रशंसक जेल के पास पहुंचे और मल्लन्ना का जोरदार स्वागत किया और रैली निकाली। तीनमार मल्लन्ना 74 दिन जेल में रहे हैं।
इस अवसर मल्लन्ना ने मीडिया से कहा कि मेरे खिलाफ झूठे मामले दर्ज किये गये हैं। चाहे कितने भी मामले दर्ज कर ले डरने का सवाल ही नहीं है। कोर्ट से बेल मिलने के बाद भी जेल के बाहर आने से रोकने की कोशिश की गई। मेरे खिलाफ 37 मामले दर्ज हैं। और तीन मामले दर्ज किये जाने पर भी फर्क पड़ने वाला नहीं है।
तीनमार मल्लन्ना ने कहा कि समाज में जो गलत करता है उसे डरना चाहिए। मैंने कोई गलत काम नहीं किया है। मुझे किसी बात का डर नहीं है। मेरे खिलाफ दर्ज मामले के खिलाफ अदालतों में संघर्ष किया जाएगा। मुझे पूरा विश्वास है कि अदालतों में मुझे न्याय मिलेगा। मेरे रिहाई के समय जेल के पास आये सभी प्रशंसको के प्रति आभार। ऐसा सम्मान किसी को नहीं मिलता है। इतने दिनों तक जेल में रहकर मैंने अनेक कैदियों की जीवन का जाना और अध्ययन किया है।
यह भी पढ़ें :
विशेष संपादकीय: तीनमार मल्लन्ना की गिरफ्तारी के विरोध में गोलमेज बैठक, लोकतंत्र बचाने को मिला है बल
उन्होंने कहा कि चंचलगुड़ा जेल मे 500 से अधिक लोग केसीआर के पीड़ित है। जल्द ही मैं मीडिया के सामने आऊंगा। जेल में केसीआर ने कैसे मेरी हत्या करने की योजना बनाई हैं दुनिया को बताऊंगा।
आपके बता दें कि ज्योतिषी लक्ष्मीकांत शर्मा ने तीनमार मल्लन्ना के खिलाफ प्रताड़ित किये जाने का मामला दर्ज किया था। इसी शिकायत के चलते पुलिस ने तीनमार मल्लन्ना को 27 अगस्त (शु्क्रवार) को आधी रात को गिरफ्तार किया। शनिवार को कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में चंचलगुड़ा जेल भेज दिया है। तब से मल्लन्ना जेल में बंद है।