‘अंतरराष्ट्रीय हिंदी पत्रकारिता माह-2025’ 30 से, इस दौरान होंगी विविध गतिविधियां, आप भी ले सकते हैं हिस्सा

दिल्ली: ‘अंतरराष्ट्रीय हिंदी पत्रकारिता माह -2025’ का आयोजन 30 मई से 30 जून तक किया जा रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर पर न्यू मीडिया सृजन संसार ग्लोबल फाउंडेशन एवं अदम्य ग्लोबल फाउंडेशन के सहयोग से यह आयोजन त्रिपुरा केन्द्रीय विश्वविद्यालय, पंजाब केन्द्रीय विवि, आशा पारस फॉर पीस एंड हार्मनी फाउंडेशन, एकलव्य विवि (दमोह, मध्य प्रदेश), थाईलैंड हिंदी परिषद और कई वैश्विक संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में विविध स्तरों पर आयोजित होगा।

आयोजन की संयोजिका पूनम चतुर्वेदी शुक्ला (संस्थापक-निदेशक, न्यू मीडिया सृजन संसार ग्लोबल फाउंडेशन) ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य वैश्विक परिप्रेक्ष्य में हिंदी पत्रकारिता की ऐतिहासिक, समकालीन और भविष्यगत भूमिका पर विमर्श, शोध, विश्लेषण और उत्सव के माध्यम से एक व्यापक संवाद स्थापित करना है। इसमें 30 से अधिक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियाँ, वैश्विक शोध लेखन प्रतियोगिताएँ, पुस्तकों का लोकार्पण, ऑनलाइन कार्यशालाएँ, कवि सम्मेलन, लेखन कार्यशालाएं, तकनीकी कार्यशालाएं, लेखकों के साथ बातचीत और युवा पत्रकारों हेतु प्रशिक्षण कार्यशालाएं, दूर-दराज क्षेत्रों में हिंदी पत्रकारिता पर सेमिनार, थीम आधारित पोस्टर प्रतियोगिताएँ आदि गतिविधि होंगी।

फाउंडेशन (कर्नाटक) के मप्र समन्वयक मप्र समन्वयक अजय जैन ‘विकल्प’ ने बताया कि आयोजनों में प्रयागराज, बरेली, दमोह और अमेरिका आदि में हाइब्रिड मोड में संगोष्ठियाँ होंगी, जिनमें शोधार्थी, पत्रकार, लेखक, शिक्षाविद और भाषाविद् आदि प्रतिभागिता करेंगे। सहभागिता एवं योगदान हेतु ई-मेल (Editor@SrijanSansar.com) और वेबसाइट (https://srijanaustralia.srijansansar.com) द्वारा संपर्क कर सकते हैं।

Also Read-

प्रत्येक संगोष्ठी को हिंदी के एक प्रमुख विषय से जोड़ा गया है, जिससे भारत के विभिन्न क्षेत्रों में हिंदी पत्रकारिता के योगदान पर समग्र दृष्टिकोण सामने लाया जा सके। इसी कड़ी में विशेष पहल है “अंतरराष्ट्रीय शोधपरक समीक्षात्मक आलेख लेखन प्रतियोगिता’, जो कवि-लेखक डॉ. शैलेश शुक्ला की चर्चित पुस्तक ‘हिंदी भाषा और तकनीक’ पर केंद्रित है। इसमें शोधार्थी, विद्यार्थी, लेखक, भाषाप्रेमी आदि भाग ले सकते हैं। इसका उद्देश्य हिंदी और तकनीक के समागम पर शोध को बढ़ावा देना तथा डिजिटल युग में हिंदी की बदलती भूमिका पर विमर्श को गहराई देना है। पयह पूर्णतः निःशुल्क है और उत्कृष्ट आलेखों को सम्मानित करने के साथ प्रकाशित व पुरस्कृत (राशि भी) किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X