हैदराबाद: ब्रह्मर्षि समाज हैदराबाद के कार्यकारिणी की विशेष मासिक बैठक 5 दिसंबर को ऑन लाइन हुई। समाज के महासचिव श्री सुनील सिंह ने प्रेस को बताया कि बैठक का विषय आगामी वार्षिक समारोह का आयोजन था। गौरतलब है कि यह समाज का पच्चीसवां वर्ष है अतः अध्यक्ष मानवेन्द्र मिश्र इस ओर सबका ध्यानाकर्षण करते हुए इस रजत जयंती वर्ष की विशेषता से अवगत कराया। बैठक में फैसला लिया गया कि प्रत्येक वर्षानुसार इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव 26 जनवरी 2025 को रजत जयंती वर्ष के रूप में मनाया जाएगा।
समारोह को भव्य बनाने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर विचार की गई। प्रमुख रूप से ख़ान-पान, समारोह के मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि, रंगारंग कार्यक्रम, औपचारिक कार्यक्रम के अंतर्गत अन्य क्या कार्यक्रम किए जाएँगे उन विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। तय किया गया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी समाज के वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान, मेधावी बच्चों को पुरस्कार, विशेष प्रतिभा से संपन्न बच्चों का सम्मान एवं समाज के विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित करने के अतिरिक्त अन्य कार्यक्रम भी शामिल किए जाएँगे।
सबने एक मत से स्वीकार किया कि इस रजत जयंती समारोह को बड़े पैमाने पर मनाया जाय और इसे अखिल भारतीय समारोह का रूप दिया जाए। अवसर पर समाज सापेक्ष नए कार्यक्रम शामिल किया जाए और ब्रह्मर्षि के इतिहास से आगामी पीढ़ी को परिचित कराया जाये। समारोह से संबंधित विभिन्न कार्यों की जिम्मेदारी उपस्थित सदस्यों को सौंपी गई।
यह भी पढ़ें-
खानपान की जिम्मेदारी सुनील सिंह (महासचिव), मोहन सिंह और विनोद राय को, रंगारंग कार्यक्रम की ज़िम्मेदारी उपाध्यक्ष अनीता राय, रागिनी सिंहा और स्वप्निल राय को, विभिन्न पुरस्कार एवं सम्मान हेतु नाम चयन करने की ज़िम्मेदारी प्रेम शंकर (कोषाध्यक्ष), अमर सिंह, सुधा राय, मुकेश कुमार एवं तिरुपति राय को, मुख्य अतिथि का चयन एवं आमंत्रण की ज़िम्मेदारी गोविंद राय व सुजीत ठाकुर को, आमंत्रण पत्र छापने की जिम्मेदारी प्रियंका सिंह एवं पंकज कुमार (सह सचिव) को एवं ब्रह्मर्षि सदस्यों को आमंत्रित करने की जिम्मेदारी उपर्युक्त सभी सदस्यों के अतिरिक्त समस्त कार्यकारिणी सौंपी गई।
सदस्यों को निर्देश दिया गया कि वे अपने कार्य के अनुकूल अपनी टीम का चयन कर एक कमिटी बना लें ताकि उनका कार्य समय पर सुचारू रूप से संपन्न हो सके। कार्यकारिणी सदस्यों के सकारात्मक उत्साह और जोश के साथ बैठक समाप्त हुआ ।