केवल काव्य परिवार: अयोध्या आनंदोत्सव में हैदराबाद का नाम रोशन

हैदराबाद के हिंदी क्षेत्र को बढ़ावा देने वाले चार प्रमुख कवि गणों ने तीन दिवसीय ‘केवल काव्य परिवार’: आनंदोत्सव, बाराबंकी अयोध्या रोड में अपनी कविताओं से सभी को मंत्र मुक्त कर दिया। यह बड़े सौभाग्य की बात है कि हैदराबाद तेलंगाना से ज्योति नारायण (राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय काव्य मंचों की सुप्रसिद्ध कवित्री ‘केवल काव्य परिवार’ की अभिभावक स्वरूप) मुख्य संयोजक, प्रबंधक रहीं हैं। हैदराबाद के कवियों में- गीता अग्रवाल, के पी अग्रवाल, मोहिनी गुप्ता ने वहां उपस्थित रहकर हैदराबाद तेलंगाना का नाम रोशन किया। रॉयल गैलेक्सी रिजॉर्ट, अयोध्या रोड, बाराबंकी में तीन दिवसीय ‘केवल काव्य परिवार आनंदोत्सव’ का आयोजन अविस्मरणीय, शानदार गजब रहा है।

बड़े ही गर्व की बात है कि मार्गदर्शन और परिवार का संरक्षण अभिभावक केवल कोठारी, चेन्नई, ज्योति नारायण, हैदराबाद, अजय श्रीवास्तव, ‘मदहोश’, कानपुर ने तन, मन, धन से रॉयल गैलेक्सी रिजॉर्ट में तीन दिवसीय एक अविस्मरणीय व शानदार आयोजन किया। इसमें देश के विभिन्न प्रांतो से आए प्रसिद्ध साहित्यकारों ने भाग लिया। कार्यक्रम के सुपरस्टार चंदन राय जो कि मुंबई से पधारे और सुप्रसिद्ध हास्य, व्यंग साहित्यकार आदरणीय श्यामल मजूमदार लखनऊ से पधारे। दोनों ही विदुषी हस्तियां किसी भी परिचय की मोहताज नहीं है। कार्यक्रम का सुंदर संचालन विश्वजीत शर्मा ‘सागर’ ने किया, जिन्होंने सागर की ही भांति हर लहर को हर बूंद को अपनाया। संचालन में उनके साथ देने वाले सहयोगी रहे अरुण तिवारी, दोनों ही संचालक महोदय अपने कार्य में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाने में सफल रहे हैं।

यह भी पढ़ें-

हमें बड़े गर्व का अनुभव हो रहा है कि इन महान हस्तियों सहित हम राष्ट्र के विभिन्न प्रबुद्ध साहित्यकारों से मिले और उनके साहित्य का रसास्वादन लिया। इतनी सारी प्रसिद्ध हस्तियां थी कि सभी के नाम यहां पर गिनाना अत्यंत कठिन कार्य है। केवल ‘काव्य साहित्य परिवार’ का यह आयोजन अद्भुत रहा है, जिसमें छोटे, बड़े, नवांकुर, अनुभवी सभी का आदर सम्मान किया गया, जो अपने आप में बहुत मायने रखता है। आज जहां सब किसी को अपने मतलब से भाव देते हैं, वहां यह ‘केवल साहित्य परिवार’ हर किसी साहित्यकार को सम भाव से देखता नजर आया। ‘केवल काव्य परिवार’ ने काव्य की जो अखंड ज्योत जलाई है, वह निरंतर जलती रहेगी, सदियों-सदियों सदियों तक। इस अवसर पर सभी साहित्यकारों ने भगवान राम के दर्शन एवं अन्य भगवान के दर्शन करके आशीर्वाद प्राप्त किया।

गीता अग्रवाल, हैदराबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X