पराविधिक स्वयं सेवकों ने किया कौशाम्बी जिला जेल का दौरा, श्रीमती पूर्णिमा प्रांजल ने कैदियों को दिया यह गुरुमंत्र

कौशाम्बी (डॉ नरेन्द्र दिवाकर की रिपोर्ट) : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पीएलवी को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से नवनियुक्त पराविधिक स्वयं सेवकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण के उपरांत श्रीमती पूर्णिमा प्रांजल (अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कौशाम्बी, उत्तर प्रदेश) के नेतृत्व में जिला जेल का दौरा किया गया।

इस दौरान जेल अधीक्षक अजितेश कुमार मिश्र ने नव नियुक्त पराविधिक स्वयं सेवकों को बताया कि जेल में बन्द कैदियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देश पर कानूनी जानकारी व कानूनी लाभ मिलने के लिए सज़ायाफ़्ता कैदियों में से 4 पीएलवी (3पुरूष 1 महिला) नियुक्त किए गए हैं। जेल के अन्दर बन्दियों के बीच आने वाली कानूनी असुविधा को दूर करना इस पीएलवी की जिम्मेदारी है। जिससे कोई भी बंदी ऐसा नहीं रह जाये कि धनाभाव या कानून की जानकारी के आभाव में मुकदमे की पैरवी न कर सके।

इस अवसर पर श्रीमती पूर्णिमा प्रांजल ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बन्दियों को हर संभव सुविधा एवं जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास करता रहता है। एलवी ने महिला एवं पुरुष बन्दी बैरकों, पाकशाला, चिकित्सालय, बन्दी-परिजन मुलाकात गृह आदि का भ्रमण एवं अवलोकन किया और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी की ओर से बन्दियों को मिलने वाली सहूलियतों के बारे में जेल प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में जाना और समझा।

Also Read-

जेल पीएलवी के द्वारा बन्दियों को विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं और उनकी समस्याओं के समाधान हेतु स्वयं के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्रदान की गई। जेल पीएलवी के द्वारा अलग अलग रजिस्टर बनाकर बन्दियों की समस्याओं को दर्जकर जेल अधीक्षक के जरिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कौशाम्बी को भेजा जाता है।

जेल पीएलवी सुनील ने बताया कि अभी हाल ही में बन्दियों को कौशल विकास मिशन के तहत एक जिला एक उत्पाद कार्यक्रम का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। पीएलवी ने अवलोकन भ्रमण के दौरान यह पाया कि जिला जेल में कुल 716 (जो कि क्षमता से अधिक हैं जब कि कुल क्षमता 420 बन्दियों की ही है) बन्दी हैं, जिनमें से 482 विचारधीन तथा शेष सजायाफ्ता बन्दी हैं। कुल 21 बन्दी जेल अस्पताल में भर्ती थे।

जेल पीएलवी शैलेंद्र सिंह, सुनील आदि ने अवलोकन भ्रमण के दौरान पीएलवी को तमाम जानकारियां प्रदान की। इस अवसर पर एलएडीसी अमित मिश्रा, तिलक नारायण, अंकित सिंह पी एल वी गण अखिलेश कुमार चौधरी, कृष्णा चौधरी, कृष्णा कपूर, ओम प्रकाश तिवारी, सतीश सिंह, वैभव सिंह, बड़े लाल, नीलेश चौधरी, अमरदीप दिवाकर, अरविंद कुमार, मनीषा दिवाकर, ज्योत्सना सोनकर, डॉ. नरेन्द्र दिवाकर और अन्य जिला जेल अवलोकन भ्रमण में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X