हैदराबाद : हिंदी साहित्य सेवक परिवार मंच द्वारा चतुर्थ राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता और संचालन हैदराबाद स्थित नासर बॉयज़ स्कूल के हिंदी अध्यापक और कवि उमेश चंद यादव ने किया। यह कार्यक्रम गुग्गुल मीट द्वारा किया गया, जिसकी मिटिंग आइडी कवि एवं हिंदी अध्यापक उमेश चंद यादव द्वारा प्रस्तुत की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती वंदना से की गई। मिर्जापुर उत्तर प्रदेश की कवियत्री सौम्या तिवारी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने अपनी मधुर स्वर में रचना प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। हिंदी साहित्य सेवक परिवार मंच द्वारा आयोजित चतुर्थ राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी में अनेक राज्यों से साहित्य प्रेमियों ने भाग लिया और अपनी रचनाएँ प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। उपस्थित कवियों ने शिक्षक दिवस, वीर रस, हिंदी दिवस, नारी शक्ति, प्रकृति प्रेम, हिंदी के प्रति प्यार और बालिकाओं की शक्ति प्रधान कविताएं सुनाई।
Also Read-
साथ ही राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी में काव्य पाठ करने वाले कवि उमेश चंद यादव, सौम्या तिवारी, उड़ीसा से श्वेता प्रसाद, मुम्बई से अंजू पाण्डेय, मध्य प्रदेश से रंजीता पाण्डेय, छत्तीसगढ़ से विजेता शर्मा, राजस्थान से सीताराम मीणा, कलकत्ता से सूरज पासवान आदि कवियों ने काव्य रस से सभी को सराबोर कर दिया। सभी ने हिंदी साहित्य सेवक परिवार के इस पहल की खूब सराहना किया और कहा कि आगे भी साहित्यिक कार्यक्रम करते रहें। कार्यक्रम के अंत में कई सामाजिक मुद्दों पर विचार-विमर्श भी किया गया जिसमें नारी सुरक्षा मुख्य विषय रहा हैं।