बिहार महिला एसोसिएशन: सावन के शुभ अवसर निकाली कलश यात्रा, हर हर महादेव के नारों से गूंजा परिसर  

हैदराबाद : बिहार महिला ऐसोसिएशन की ओर से सावन के शुभ अवसर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा दुर्गा माता मंदिर, इंदिरा नेहरु नगर मल्काजगिरी से निकाली गई। यह यात्रा अनीता भगत की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

इस मौके पर सैकड़ों महिलाओं ने पूरे परिवार के साथ कलश यात्रा में भाग लेने के लिए दुर्गा माता मंदिर से महिंद्रा हिल्स शंकर भगवान के मंदिर पहुंचे। इसके बाद एक-एक करके जल और दुध चढ़ा कर हर हर महादेव के नाम स्मरण करते हुए पूजा की। इस मौके पर बिहार सहयोग समिति तेलंगाना के सचिव सागर भगत ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ भाग लिया।

इस अवसर पर बिहार महिला सोसिएशन के कल्चरल हेड ममता यादव ने कहा कि पहली बार सभी महिलाओं ने इस पूजा को भव्य रूप से मनाया है। साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा सहयोग किया। उन्होंने घोषणा की कि महिला संगठन की ओर हर साल इसी तरह कलश यात्रा निकाली जाएगी।

यह भी पढ़ें-

अध्यक्ष अनीता भगत ने सुंदर आयोजन के लिए सभी महिलाओं का और पदाधिकारियों को बधाई दी। इस मौके पर निशा यादव, संगीता ठाकुर, प्रीति यादव, रविता भगत, गुड़िया यादव, छठी देवी, रिंकी देवी, मंजू भगत, गीता देवी, कविता यादव, मीना भगत, इंदु मिश्रा, मुन्नी देवी, पूजा और अन्य महिलाओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

X