अवैध संबंध का अंत: आधी रात को भांजे के साथ रंगरलियां, भनक लगते ही दोनों ने कर ली आत्महत्या

हैदराबाद : अवैध संबंधों के चलते अनेक परिवार बर्बाद हो रहे हैं। कुछ लोग जान ले रहे हैं, तो कुछ लोग जान दे रहे हैं, तो कुछ लोग इज्जत के चलते आत्महत्याएं कर ले रहे हैं। अजनबी व्यक्ति के प्रति आकर्षित होकर कई जिंदगियां उजड़ जा रही हैं। इतना ही नहीं कुछ लोग रिश्ते नाते भूलकर यौन सुख के लिए राह भटक रहे हैं। ऐसे लोगों को देखकर संदेह होता है कि हमारा समाज किसी ओर जा रहा है। तेलंगाना घटित एक घटना हमें सोचने और समझने पर मजबूर करती है। साथ ही गलत मार्ग चुनने वालों को आगाह करती है।

हाल ही में तेलंगाना के सिद्दिपेट जिले में अवैध के चलते एक विवाहिता और एक युवक की आत्महत्या से सनसनी फैल गई है। रिश्ते में भांजा लगने वाले युवक के साथ विवाहिता ने अवैध संबंध बना लिये। जब परिजनों को इस बात का पता चला तो उसने प्रेमी युवक के साथ मिलकर आत्महत्या कर ली।

सिद्दिपेट जिले के कोहेडा मंडल के एक गांव निवासी संतोष (27- नाम बदला है) और मंगला (25- नाम बदला है) पति-पत्नी है। इनका सांसारिक जीवन अच्छा ही चल रहा था। इसी बीच इनके अच्छे चल रहे सांसारिक जीवन में बाजू के मकान में रहने वाला युवक शंकर (नाम बदला है) ने प्रवेश किया। मंगला को शंकर रिश्ते में भांजा लगता है। इसीलिए शंकर हमेशा मंगल के पास आता-जाता था।

इसी बीच दोनों में अवैध संबंध स्थापित हो गये। जब भी संतोष घर के बाहर जाता तो मंगला भांजे को बुलाती और उसके साथ रंगरलिया मनाती। जब इस का पता चला तो दोनों के परिवार वालों ने संतोष और मंगला को डांट सुनाई। इसके चलते कुछ दिनों तक दोनों खामोश हो गये। कुछ समय से दोनों ने फिर से अवैध संबंध को जारी रखा।

इसी क्रम में संतोष ने मंगला से काम के सिलसिले में दूसरे गांव जाने और रात को आने में देर होने की बात बताई। मंगला ने इसे अच्छा मौका समझा और उसने भांजे शंकर को बुलावा भेजा। सभी लोगों के सोने के बाद संतोष धीरे से मंगला के कमरे में प्रवेश किया। इसके बाद दोनों रंगरलियों में डूब गये।

उसी समय मंगला के कमरे में से कुछ हलचल सी आवाज सुनाई दी। इसके चलते मंगला की सास जाग गई। जाकर मंगला के कमरे की खिड़की में से देखा। उसने दोनों को रंगरलिया में डूबा देखकर चौंक गई। उसने दोनों को सबक सिखाने के उद्देश्य से कमरे का दरवाजा बाहर से बंद किया और आसपास के लोगों को बुलाया।

इस बात की भनक लगते ही मंगला और संतोष ने इज्जत के डर से फंखे को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। स्थानीय लोगों ने कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो दोनों को फंखे के साथ लटकता पाया। जाकर देखा तो तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल आरंभ कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X