बहुत-बहुत बधाई! वाजा इंडिया कर्नाटक इकाई के लिए डॉ टी जी प्रभाशंकर प्रेमी अध्यक्ष मनोनीत, प्रभु उपासे से बने महासचिव

बेंगलुरु : राष्ट्रीय स्तर पर लेखकों पत्रकारों के प्रथम साझा मंच राइटर्स एंड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन इंडिया ने डॉ. टी. जी. प्रभाशंकर प्रेमी को कर्नाटक इकाई का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है। प्रेमी बेंगलुरु विश्वविद्यालय के सेवानिवृत हिंदी प्रोफेसर है। साथ ही वह हिंदी त्रैमासिक बसव मार्ग के प्रधान संपादक भी है। इन सब के साथ ही वह कर्नाटक राजभाषा (विधायी) आयोग के सदस्य भी हैं। इसी क्रम में प्रदेश महासचिव के पद पर लेखक व अनुवादक प्रभु उपासे का मनोनयन किया गया।

अगले क्रम में बेंगलुरु इकाई का भी पुनर्गठन किया जाना है। इस हेतु HRनरसिम्हन के संयोजन में एक कमेटी का निर्माण किया गया है, जिसमें बतौर सहसंयोजक श्रीलता सुरेश, अजय यादव, डॉ विनय कुमार तथा वंदना पांडेय को शामिल किया गया है। बेंगलुरु में यह सभी लोग मिलकर सदस्यों की संख्या बढ़ाएंगे तत्पश्चात बेंगलुरु शहर इकाई का गठन किया जाएगा।

इस अवसर पर राइटर्स एंड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव शिवेंद्र प्रकाश द्विवेदी ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि आज की तारीख में यह संगठन राष्ट्रीय एकीकरण व विभिन्न भाषा साहित्य के विकास को दृष्टिगत रखते हुए देश के 16 राज्यों में विभिन्न भाषाभाषी लेखकों पत्रकारों के बीच एक सेतु का काम कर रहा है।

महासचिव शिवेंद्र प्रकाश द्विवेदी

साथ ही द्विवेदी ने उम्मीद जताई कि अन्य प्रदेशों की तरह कर्नाटक प्रदेश व बेंगलुरु शहर में भी यह संगठन काफी मजबूत बनकर उभरेगा। बताते चलें कि संगठन की ऑनलाइन बैठक मई अंतिम सप्ताह तक की जाएगी। जिसमें संगठन को लेकर विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X