Cyclone Biparjoy: गुजरात के तट से टकराया बिपरजॉय तूफान, तबाई का तांडव शुरू

अहमदाबाद/हैदराबाद: गुजरात के तट पर बिपरजॉय तूफान टकराया है। यह तूफान का तांडव अगले 5 घंटे तक जारी रहेगा। गुजरात के तटीय इलाकों में तूफान से बर्बदा का असर दिखना शुरू हो गया है। कच्छ के मांडवी इलाके में सड़कों पर लगी होर्डिंग्स और छोटे स्ट्रक्चर उखड़ कर गिर गए हैं। नलिया जखाऊ हाइवे पर बड़े पेड़ टूटकर गिरे हैं। इसके चलते राजमार्ग को बंद कर दिया गया है। आईएमडी के अनुसार, इस वक्त तूफान की रफ्तार 15 किमी/घंटा है। तूफान के कराची और मांडवी के बीच जखाऊ पोर्ट के नजदीक तट से टकराने की संभावना है।

आईएमडी के डीजी मृत्युंजय महापात्रा ने मीडिया को बताया कि तूफान अभी जखाऊ बंदरगाह से 70 किमी दूर अरब सागर में स्थित है। यह फिलहाल 15 किमी/घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। ऐसे में तूफान का लैंडफॉल शुरू हो चुका है और सौराष्ट्र और कच्छ में इसका असर दिखने लगा है। हालांकि तूफान से कितना असर रहा, यह शुक्रवार सुबह ही पता चल पाएगी। मौसम विभाग का यह भी कहना है कि बिपरजॉय का कुल दायरा 300 किलोमीटर से अधिक का है। कच्छ से लेकर कराची तक जोरदार बारिश हो रही है। कच्छ में एक पेट्रोल पंप की छत को भारी नुकसान हुआ है।

इसी क्रम में गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने बताया कि अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं मिली है। बिपरजॉय के रात में लैंडफॉल ने सुरक्षा एजेंसियों की चुनौती बढ़ाई है। कच्छ में तेज हवा के साथ बिजली गुल हो गई है। मांडवी में मेरीटाइम बोर्ड की ऑफिस को नुकसान हुआ है। कच्छ में कई सारे पेड़ गिरे। दो ट्रांसफार्मर समेत 60 बिजली के पोल गिरने की सूचना है। अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट पर बना अटल ब्रिज भी बंद रहेगा। नलिया जखाऊ हाइवे पर बड़े पेड़ टूटकर गिरे हैं जिसके चलते राजमार्ग को बंद कर दिया गया है। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X