हैदराबाद : ‘द केरल स्टोरी’ पर छाया विवाद बढ़ता ही जा रहा है। तमिलनाडु में फिल्म पर लगे बैन के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने भी अपने यहां रोक लगा दी है। पश्चिम बंगाल के थिएटर्स में ‘द केरल स्टोरी’ नहीं दिखाई जा रही है। फिल्म को इस तरह बैन किए जाने से प्रोड्यूसर विपुल शाह भड़क गए। अब वह ‘द केरल स्टोरी’ पर लगे बैन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं।
विपुल शाह
विपुल शाह के वकील अमित नाइक जल्द ही मामला दर्ज करवाने वाले हैं। इस मामले में वह आरक्षण के फैसले का हवाला देंगे। मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट ने एक आदेश पारित किया था, जिसमें कहा गया था कि सीबीएफसी द्वारा मंजूरी दी गई किसी भी फिल्म को किसी भी राज्य द्वारा प्रतिबंधित यानी बैन नहीं किया जा सकता है।
दरअसल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किसी भी तरह की नफरत और हिंसा भरी घटना या विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए सोमवार (8 मई) को राज्य में ‘द केरल स्टोरी’ की रिलीज पर रोक लगाने का आदेश दे दिया। विपुल शाह ने ममता बनर्जी के इसी आदेश के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात कही है।
यह भी पढ़िए :
सुदीप्तो सेन की ‘द केरल स्टोरी’ पर बढ़ते हुए विवाद को देखते हुए कई जगह फिल्म को बैन कर दिया गया है। पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने भी फिल्म पर बैन लगा दिया। ममता सरकार ने कहा था कि राज्य में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने और शांति बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है। वहीं, राज्य में ‘द केरल स्टोरी’ पर लगे बैन पर फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने खुलकर बात की है।
सुदीप्तो सेन
‘द केरल स्टोरी’ पर पश्चिम बंगाल में लगे बैन पर प्रतिक्रिया देते हुए सुदीप्तो सेन कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि ममता बनर्जी ने बिना फिल्म देखे ही इस पर रोक लगा दी। फिल्म की वजह से राज्य में एक भी अप्रिय घटना नहीं हुई है। फिल्म पर प्रतिबंध लगाने का फैसला राजनीति से प्रेरित है। मैं उनसे फिल्म देखने और फिर कोई फैसला लेने का अनुरोध करता हूं।
ममता बनर्जी
आपको ता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस फिल्म को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर भी निशाना साधा था। सोमवार को राज्य में इस फिल्म पर बैन लगाते हुए सीएम ने कहा था कि यह केरल स्टोरी क्या है? मैं सीपीआईएम का समर्थन नहीं कर रही हूं, वह बीजेपी के साथ काम कर रहे हैं। मेरे बजाय फिल्म की आलोचना करना उनका कर्तव्य था। मैं केरल के मुख्यमंत्री को बताना चाहती हूं कि आपकी पार्टी बीजेपी के साथ काम कर रही है और वही पार्टी केरल फाइल भी दिखा रही है। पहले उन्होंने कश्मीर और फिर अब केरल को बदनाम किया।
ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फिल्म विवादों में घिर गई, जिसमें दावा किया गया है कि राज्य की 32,000 लड़कियां लापता हो गईं और आईएसआईएस द्वारा इस्लाम में परिवर्तित हो गईं। सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी ‘द केरल स्टोरी’ में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी मुख्य भूमिकाओं में हैं। (एजेंसियां)