हैदराबाद (प्रभा दूगड़ की रिपोर्ट) : श्री जैन सेवा संघ के तत्वावधान में त्रिदिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत नुमाइश मैदान नामपल्ली में मेगा हेल्थ चेकअप मेडिकल कैंप लगाया गया। यहां पर जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में चेयरपर्सन वीरा प्रभा दूगड़ ने बताया कि भगवान महावीर 2622वें जन्म कल्याण महोत्सव मेडिकल कैंप लगाया है।
महावीर इंटरनेशनल हैदराबाद केंद्र द्वारा हर वर्ष मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाता है। कैंप में नवजीवन हॉस्पिटल कारखाना सिकंदराबाद से डॉक्टर अनूप मेहता एवं उनकी टीम (डॉ राहुल व्यास,जी. क्रांति, मुबीना, अखिल एवं सुष्मिता) की देखरेख में मेगा हेल्थ चेक अप कैंप सुबह 10 से शुरू हुआ 2 बजे तकजारी रहा। लगभग 237 लोगों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया।
मेडिकल कैंप में चेयरपर्सन वीरा प्रभा दूगड़, कोषाध्यक्ष वीर प्रीतेश बौहरा, वाइस चेयरपर्सन वीरा रेणुका चौरडिया, वाइस चेयरमैन वीर विनोद संचेती के साथ डॉयरेक्टर अनिल बोहरा, सलाहकार वीर शील कुमार जैन, डॉयरेक्टर वीर अजय नाहटा, वीर अनूप वडेरा, वीरा दीपाली वडेरा, वीर अरुण खीवसारा वीर धर्मेंद्र जैन, वीरा साधना सिसोदिया, वीर मनोज नाहटा, वीरा वर्षा नाहटा, वीर नीलेश सुराणा, वीरा संगीता बैद, वीरा रीमा जैन, वीरा ममता जैन, वीर मनोज जैन (नाहटा) वीरा सुषमा नाहटा आदि सभी ने उपस्थित होकर मेडिकल कैंप को सफल बनाया।
अंत में मेडिकल कैंप संयोजक उपाध्यक्ष वीर विनोद संचेती ने संयोजक, आयोजक, प्रायोजक सहित सभी को तहे दिल से धन्यवाद दिया तथा सबका साथ एमआई का विकास का सफल नारा दोहराते हुए कहा कि सभी के प्रयास से ही कैंप सफल हुआ है।