हैदराबाद : भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु बुधवार को कांस्य पदक के साथ हैदराबाद पहुंच गई। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंत्री श्रीनिवास गौड़, अधिकारी और खेलप्रेमियों ने उनका भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान खेल मंत्री वी श्रीनिवास गौड़ ने कहा, “सिंधु ने अपनी उपलब्धियों से देश और तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के तेलुगु बोलने वाले राज्यों को गौरवान्वित किया है।”
आपको बता दें कि सिंधु ने चीनी खिलाड़ी बिंग जियाओ को सीधे सेटों में 21-13, 21-15 से हराकर टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। इसी के साथ वह दो ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला और दूसरी खिलाड़ी बनीं।
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से जब सिंधु अपने कोच के साथ घर पहुंची तो वहां पर भी परिवार वालों ने उनका जोरदार स्वागत किया गया। सिंधु और उनके कोच की आरती उतारी गई। साथ में मांथे पर टीका भी लगाया गया। इस दौरान सिंधु और कोच पार्क के चेहरा खुशी से खिल उठा था। इस दौरान उनके परिवार और खेलप्रेमी अधिक संखया में मौजूद थे।