हैदराबाद: संसद का शीतकालीन सत्र बुधवार से शुरू हो गया है जो 29 दिसंबर तक चलेगा। राज्यसभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्र को संबोधित किया। सत्र के दौरान एक ओर सरकार का ध्यान ज्यादा से ज्यादा विधेयक पारित कराने की कोशिश में होगा तो वहीं विपक्ष बेरोजगारी मुद्दों के साथ सीमा की स्थिति समेत तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरते और उस पर हावी होने की संभावना है।
इसके अलावा संसद के शीतकाली सत्र को विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर संबोधित करेंगे। वही, विपक्षी दलों ने महंगाई, किसानों की समस्या, बेरोजगारी, पुरानी पेंशन बहाल करने की योजना, जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग, चीन के साथ सीमा स्थिति को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है। इन मुद्दों में अहम मुद्दा पूर्वी लद्दाख में चीन से लगी सीमा की स्थिति और जांच एजेंसियों का दुरुपयोग है। इन मुद्दों पर टकराव की पूरी आशंका बनी हुई है। (एजेंसियां)
EAM Dr S Jaishankar to make a statement "on latest developments in India's foreign policy" in the Rajya Sabha today, on the first day of the Winter Session.
— ANI (@ANI) December 7, 2022
(File photo) pic.twitter.com/HZWWhJvU4z
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 मेजबानी और युवा सांसदों को लेकर मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि ये काफी महत्वपूर्ण सत्र है। भारत वैश्विक मंच पर अपनी भागीदारी बढ़ता जा रहा है। जी20 की मेजबानी भारत को मिलना बहुत बड़ा अवसर है। ये भारत के सामर्थ्य को पूरे विश्व के सामने पेश करने का बड़ा मौका है।
उन्होंने कहा कि विपक्ष से मेरी बात हुई है। सदन में देश को विकास की ऊंचाई पर ले जाने के लिए नए अवसर को ध्यान में रखकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि विपक्ष भी इसमें साथ देगा। सभी पार्टी लीडर और फ्लोर लीडर से आग्रह है कि जो युवा सांसद है, उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए चर्चाओं में ज्यादा अवसर दें।
प्रधानमंत्री ने बताया कि सत्र से पहले पक्ष और विपक्ष के कई सांसदों से उनकी अनौपचारिक बात हुई है। सभी सांसदों ने कहा कि सत्र में हल्ला और स्थगित होने के कारण देश के साथ ही युवा सांसदों का बड़ा नुकसान होता है। युवा सांसदों को इसकी पीड़ा है। इसलिए सदन का चलना बहुत जरुरी है। विपक्ष के सांसदों का कहना है कि डिबेट में हमें बोलने का मौका नहीं मिलता है। ऐसे में सभी पार्टी के नेताओं को इनकी वेदना को समझना चाहिए। सभी सांसदों से आग्रह है कि इस सत्र को उत्पादक बनाने का प्रयास करें।
इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि आज पहली बार उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राज्यसभा के सभापति के रूप में कार्यकाल प्रारंभ करेंगे। ये उनका पहला दिन और पहला सत्र होगा। वह आज देश के गौरव को बढ़ाएंगे, सांसदों को प्रेरित करेंगे। पीएम मोदी ने इसके लिए उन्हें बधाई दी।