Shraddha Murder Case: आरोपी बदल रहा है बयान, और किया नया खुलासा, पुलिस को है यह संदेह

हैदराबाद: दिल्ली में दिल दहला देने वाले श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने एक और नया खुलासा किया है। आरोपी आफताब श्रद्धा से पीछा छुड़ाने के मकसद से ही श्रद्धा की हत्या कर दी। श्रद्धा और आफताब के बीच हर दिन छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा होता था। मुंबई में शुरू हुआ झगड़ा दिल्ली में भी जारी रहा। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में खुलासा किया है कि वह हर रोज के झगड़े से परेशान हो गया था। इसी वजह से वह श्रद्धा से पीछा छुड़ाने के लिए हत्या कर दी।

आरोपी ने यह भी खुलासा किया कि श्रद्धा की हत्या करने के बाद उसने शव को बाथरूम में रखा। इसके बाद वह आरी लेकर आया। खाना मंगाया और शव के पास बैठकर ही खाना खाया। पुलिस की पूछताछ में उसने श्रद्धा के सिर को फ्रिज के फ्रीजर में रख दिया। फ्रीजर में ठंडक की वजह से सिर बर्फ के गोले के रूप में तब्दील हो गया था। वह श्रद्धा के शरीर के टुकड़े रखने के लिए ही बड़ा फ्रिज खरीदकर लाया था। श्रद्धा का शव आसानी से काटने के लिए उसने बाथरूम का शावर चलाकर रखा था। इसके अलावा शरीर से जो खून निकल रहा था वह भी शावर के पानी से लगातार टॉयलेट में बह रहा था। आरोपी ने केमिकल से बाथरूम की दीवार, फर्श व रेफ्रिजरेटर को साफ किया था।

पुलिस के अनुसार, आरोपी के घर की दीवार से कुछ धब्बे मिले हैं। पुलिस ने इन धब्बों के नमूने उठाए हैं। ताकि पता लग सके कि धब्बे किसके हैं। पुलिस को आरोपी के फ्लैट से श्रद्धा का बैग मिला है। इसमें उसकी व्यक्तिगत चीजें मिली हैं। दक्षिण जिला पुलिस के लिए श्रद्धा के शव के टुकड़े बरामद न होना परेशानी का सबब बनता जा रहा है। ऐसे में महरौली पुलिस के साथ-साथ पूरे दक्षिण जिले की पुलिस को तलाशी अभियान में लगा दिया गया है।

संबंधित खबर:

पुलिस ने बुधवार सुबह ही शव के टुकड़े बरामद करने का अभियान शुरू कर दिया और देर रात तक तलाशी अभियान चलाया। पुलिस आरोपी को भी साथ लेकर गई थी। हालांकि पुलिस को बुधवार को कोई सफलता नहीं मिली। दक्षिण जिला पुलिस ने बुधवार को जंगल के सभी रास्ते बंद कर दिए थे। जंगल के हर रास्ते पर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए थे। किसी भी को भी जंगल के अंदर नहीं जाने दिया गया।

मीडियाकर्मियों को भी जंगल के अंदर नहीं जाने दिया गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जंगल के अंदर जंगली जानवरों के अवशेष भी मिल रहे हैं। घना होने के कारण जंगल में बहुत ज्यादा जानवर हैं। ऐसे में पुलिस व जानवरों की हड्डियों में अंतर करना मुश्किल हो रहा है। पुलिस को अभी तक श्रद्धा का सिर व धड़ बरामद नहीं हुआ है। आरोपी ये बता रहा है कि उसने श्रद्धा के शव के सभी टुकड़े महरौली के जंगल में फेंके हैं। हालांकि पुलिस को आशंका है कि आरोपी ने श्रद्धा के शव के टुकड़े कई और फेंक दिये हैं। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X