हैदराबाद : तेलंगाना के मेडचल जिले में बड़ी त्रासदी हुई है। जवाहर नगर थाना क्षेत्र के मल्कारम के एर्रागुंटा तालाब में एक शिक्षक समेत छह छात्र भी डूब गये। स्थानीय लोगों ने छह शवों को बाहर निकाला हैं। इनमें से पांच छात्र हैं और एक शिक्षक है। एक अन्य बच्चे की तलाश की जा रही है। मरने वाले सभी बच्चे हैदराबाद के अंबरपेट के निवासी है।
पता चला है कि शिक्षक ने स्थानीय मदरसा स्कूल के छात्रों को पिकनिक पर ले गया। एर्रागुंटा तालाब के पास आते ही छात्र तालाब के पानी में उतर गये। मौज-मस्ती करते-करते छात्र गहरे पानी में डूब गये। छात्रों को डूबते देख शिक्षक ने उन्हें बचाने के लिए तालाब में उतर गया, लेकिव वह भी पानी डूब गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पानी में डूब छात्रों ने डर के कारण शिक्षक को मजबूती से पकड़ लिया। इसके कारण वे बाहर नहीं आ पाये और सभी पानी में डूब गये। यह देख स्थानीय लोग तालाब उतरे और छह शवों को बाहर निकाला है। मरने वाले छात्रों की उम्र 10 से 14 साल के बीच है।
हादसे जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और तैराकी की मदद लापता छात्र की तलाश कर रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। छह छात्रों के साथ एक शिक्षक की भी मौत हो जाने से मदरसा स्कूल और अंबरपेट में मातम छा गया है।