आज का सुविचार:- आजादी का कोई अर्थ नहीं है यदि इसमें गलतियां करने की आजादी शामिल न हों। – महात्मा गांधी
हैदराबाद : कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए वोटिंग के बाद मतों की गिनती जारी है। मतगणना बुधवार को सुबह 10 बजे दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में शुरू हुई। वहीं चुनाव के परिणाम शाम 4 बजे तक आएंगे। इस बीच शशि थरूर खेमे ने चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ी के आरोप लगाया है। सलमान सोज ने गड़बड़ी होने के बारे में मधुसूदन मिस्त्री को चिट्ठी लिखी है।
कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर के चुनाव एजेंट सलमान सोज ने चिट्ठी में कहा, “हम मधुसूदन मिस्त्री के कार्यालय के साथ लगातार संपर्क में हैं। उन्हें कई अलग-अलग मुद्दों के बारे में सूचित किया है। अभी हम इसकी बारीकियों में नहीं जा सकते।”
दूसरी ओर मल्लिकार्जुन खड़गे के काउंटिंग जेंट गौरव गोगोई ने कहा, “यह एक ऐतिहासिक पल है। हमें गर्व है कि हमने इतने लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव कराया। हम सोनिया गांधी के प्रति भी आभार जताते हैं। मुश्किल समय में पार्टी की कमान संभाली। आने वाले समय में कांग्रेस और मजबूत होगी।” (एजेंसियां)