हैदराबाद (सरिता सुराणा की पहले और दूसरे दिन की रिपोर्ट) : सूत्रधार साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था, भारत हैदराबाद द्वारा ‘नौ दिवसीय मातृ-भक्ति गीत महोत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है। यह महोत्सव 26 सितम्बर को प्रारम्भ हुआ और 4 अक्टूबर तक जारी रहेगा। महोत्सव हर दिन शाम 7 बजे से फेसबुक पेज प्रसारित हो रहा है।
प्रतिपदा तिथि को संस्थापिका सरिता सुराणा ने माता के श्लोकों से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया और सभी आमंत्रित गायिकाओं का शब्द-पुष्पों से हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया। तत्पश्चात् श्रीमती शुभ्रा मोहन्तो ने दुर्गा स्तुति प्रस्तुत की।
पहले दिन संगीत साधना संगीतालय, हैदराबाद की संचालिका श्रीमती शुभ्रा मोहन्तो और उनकी साथियों- श्रीमती कल्पना डांग, श्रीमती रूमा दास, श्रीमती कल्पना मिश्रा, श्रीमती आभा श्रीवास्तव और श्रीमती सस्मिता नायक ने बहुत ही सुन्दर और सुमधुर स्वर में माता के भक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। आज कार्यक्रम का तीसरा दिन है।
सरिता सुराणा ने भी माता का भक्ति गीत प्रस्तुत किया। इस भक्ति गीत संध्या में बड़ी संख्या में श्रोता गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती आभा श्रीवास्तव ने किया। संस्थापिका सरिता सुराणा ने बड़ी संख्या में भाग लेने का आह्वान किया है।