हैदराबाद: आईटी एवं नगर प्रशासन मंत्री केटीआर ने बासरा ट्रिपल आईटी में छात्रों से कहा कि लंबित मांगों के हल करने की आपका किया गया आंदोलन मुझे बेहद पसंद आया है। केटीआर ने ये टिप्पणी सोमवार को बासरा ट्रिपल आईटी के अपने दौरे के मौके पर की।
मंत्री ने आगे कहा कि मैंने हर दिन अखबार और टीवी में आप अपनी समस्यों को लेकर किये गये आंदोलन को देखा है। आपने राजनीति से परे और छात्र शासन परिषद के सहयोग से अपनी समस्याओं का समाधान कर पाये हैं। मुझे आपके आंदोलन का चुना हुआ तरीका बहुत पसंद आया है। महात्मा गांधी के सत्याग्रह के तरीके से शांतिपूर्ण और बारिश में भी बाहर बैठकर किया गया आंदोलन मुझे बेहद पसंद आया है।
यह भी पढ़ें :
केटीआर ने कहा कि आप एक सप्ताह तक अच्छे उद्देश्य के लिए लड़े हैं। मुझे यह पसंद आया है कि आपने केवल मुद्दों को उठाया और राजनीतिक दलों को आपके आंदोलन में शामिल होने का मौका नहीं दिया। आपने कहा कि सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए आंदोलन कर रहे हैं। इसीलिए मैं आपको बधाई देता हूं।
మంత్రి శ్రీ @KTRTRS గారికి ఘన స్వాగతం పలికిన బాసర త్రిపుల్ ఐటి విద్యార్థులు pic.twitter.com/Rnu6lJcvHM
— Thirupathi Bandari (@BTR_KTR) September 26, 2022