हैदराबाद (प्रभा दूगड़ की रिपोर्ट): नगरत्रय में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी महिला मंडल द्वारा आयोजित सम्यक सामायिक के अंतर्गत आज प्रभावती जोन द्वारा श्रीमान विमलजी-अरुणाजी भंडारी के निवास स्थान पर सामायिक की गई।
यहां पर जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में श्रीमती प्रभा दूगड़ ने बताया कि आज की सामायिक में सामूहिक जप, तीर्थंकर चौबीसी एवं प्रतिक्रमण की पाटीयों का स्वाध्याय किया गया।
बहनों के साथ साथ बच्चों ने भी जाप में तन्मयता से भाग लिया। आने वाली 26 तारीख को जोन में दस प्रत्याख्यान करने का आह्वान किया गया, जिसमें सभी बहनों ने सहर्ष सहमति प्रदान की तथा चातुर्मासिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए नगरत्रय में हो रहे सतियोंजी के चातुर्मास का ज्यादा से ज्यादा धार्मिक एवं आध्यात्मिक लाभ उठाने का संकल्प किया।