हैदराबाद : तेलंगाना के मंचेरियाल शहर में कोरोना को लेकर पुलिस ने जागरुकता अभियान का आयोजन किया। बिना मास्क के बाहर निकलने वालों को थाने ले जाकर जुर्माना किया गया।
तेलंगाना में कोरोना वायरस का दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। लोगों द्वारा कोरोना सावधानियों का पालन नहीं करने के कारण पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़ रही है।
इसी क्रम में मंचेरियाल पुलिस डीसीपी उदय कुमार रेड्डी के नेतृत्व में शहर में जाकरूकता अभियान का आयोजन किया। बिना मास्क के सड़कों पर निकलने वालों को थाने ले जाकर जुर्माना ठोका हैं।
इस मौके पर डीसीपी ने कहा कि अगर कोविड नियमों का पालन नहीं किया गया तो कोरोना वायरस एक बार फिर फैलने का खतरा है। इस बात को ध्यान में रखते हुए सभी को कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए। किसी भी हाल में कोरोना वायरस की उपेक्षा नहीं करनी चाहिए।
इसके बाद पुलिस ने बिना मास्क के घूमने वालों को थाने बुलाकर काउंसलिंग की और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत लगभग 300 युवकों पर एक-एक हजार रुपये का जुर्माना किया।