हैदराबाद: ग्यारहवां साहित्य गरिमा पुरस्कार- 2019 समारोह रॉयल्टन होटल, अबिड्स में आयोजित किया गया। इस बार साहित्य गरिमा पुरस्कार- 2019 डॉ उषा रानी राव (बेंगुलुरु) को प्रदान किया गया।
पुरस्कार अंतर्गत इक्कीस हजार की धन राशि, प्रशस्ति पत्र, शॉल एवं स्मृति चिह्न दिया गया। साहित्य गरिमा पुरस्कार समिति, कादम्बिनी क्लब हैदराबाद और एजीआई, हैदराबाद चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में प्रदान किया गया।
इस सत्र के मुख्य अतिथि एवं उद्घाटन कर्ता डॉ एस के झा चेयर मैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर (मिधानी, हैदराबाद) रहे हैं। बतौर गौरवनीय अतिथि प्रो शुभदा वांजपे, पूर्व विभागाध्यक्ष, उस्मानिया विश्वविद्यालय हैदराबाद, सम्माननीय अतिथि श्रीमती अनुराधा रेड्डी, अध्यक्ष, हरित सोसाइटी एवं समाज सेवी, विशेष अतिथि श्रीमती शांति अग्रवाल, कहानीकार, संस्था की संस्थापक अध्यक्ष डॉ अहिल्या मिश्रा एवं प्रबंध न्यासी मानवेन्द्र मिश्र (उद्योगपति एवं अध्यक्ष, बिहार असोसिएशन) और अन्य मंचासीन रहे हैं।
द्वितीय सत्र की अध्यक्षता प्रो ऋषभदेव शर्मा (वरिष्ठ साहित्यकार कवि एवं आलोचक) और मानद अध्यक्ष के रूप में प्रो सर्राजू वाइस चांसलर हैदराबाद विश्वविद्यालय भाग लिया। ने की। विशेष अतिथि के रूप में श्री अवधेश कुमार सिन्हा, प्रसिद्ध साहित्यकार, नई दिल्ली मंचासीन रहे हैं।
सर्वप्रथम डॉ अहिल्या मिश्र (संस्थापक अध्यक्ष कादम्बिनी क्लब) की पुस्तक ‘मील के पत्थर’ निबंध संग्रह का लोकार्पण किया गया। साथ ही त्रैमासिक पत्रिका का भी लोकार्पण किया। इस अवसर श्रीमती मीना मुथा जी औ डॉ रमा द्विवेदी जी का भी सम्मान किया गया। इसके बाद बहुभाषी कवि सम्मलेन आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में केंद्रीय हिंदी संस्थान के निदेशक गंगाधर बानोड़े, साहित्यकार लेखिका सरिता सुराणा, लेखक और कवि देवा प्रसाद मायला, डॉ सुमनलता, श्रीलक्ष्मी, धानुकाजी, सुहास भटनागर, डॉ दर्शन सिंह, पुनम जोधपुर, मिधानि के डॉ बालाजी, प्रवीण प्रणय और अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिल्पी भटकनागर और धन्यवाद ज्ञापन डॉ आशा मिश्र ने किया।