हैदराबाद: महाराष्ट्र राज्य धोबी समाज महासंघ (सर्व भाषिक) और नाशिक जिल्हा धोबी समाज महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में और श्री राजेंद्र सेठ आहेर के सहयोग से राज्यस्तरीय गुणगौरव महोत्सव का आयोजन 27 अगस्त को नाशिक (महाराष्ट्र) में किया जाएगा। महोत्सव के अंतर्गत छात्रों का सम्मान, छात्रों के बीच खेल, नृत्य और चित्रकला स्पर्धाओँ का आयोजन किया जाएगा।
इसी क्रम में महाराष्ट्र राज्य धोबी समाज महासंघ नाशिक तरफ से 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर में 75 फीसदी से ज्यादा अंक पाने वाले समुदाय के छात्रों का सम्मान किया जाएगा। इसके अलावा जो छात्र mpsc और upsc से पास होकर उच्च अधिकारी पद पर है और जो खिलाडी राज्य, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में भाग लिया है, उनका का भी सम्मान किया जाएगा।
इस महोत्सव के अंतर्गत नृत्य स्पर्धा और चित्रकला स्पर्धा का भी आयोजन किया जाएगा। इस स्पर्धा में भाग लेने छात्रों को स्मृति चिह्न से सम्मानित भी किया जाएगा।
महोत्सव समिती के आयोजकों ने स्पर्धा में भाग लेने वाले छात्रों से अंक और प्रमाणपत्र (certificate) के फोटो कॉपी निम्न लिखित व्हाट्सएप नंबर पर भेजने का आग्रह किया है। आयोजकों ने इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के अलावा अन्य राज्यों के समुदाय के लोगों को ज्यादा से ज्यादा भाग लेने का आह्वान किया है।
इच्छुक व्यक्ति श्री मनोज म्हस्के नाशिक (9764087033) श्री कैलास देवरे नाशिक (9421509429) श्री शेखर परदेशी (8485889534) से संपर्क कर सकते हैं। यह सभी कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से (Laxmi Narayan Banquate Hall Balaji Lawns, Gangapur Road, Nashik (Maharashtra)- 422005 शुरू होंगे। इस कार्यक्रम भाग लेने वालों के लिए चाय, नास्ता और खाने की व्यवस्था की गई है।