अमरावती : माओवादियों ने वाईएस जगन मोहन रेड्डी सरकार के खिलाफ आवाज उठाई है। माओवादी विशाखापट्टणम ईस्ट डिवीजन कमेटी के सचिव अरुणा ने कहा कि आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा जारी जॉब कैलेंडर के खिलाफ जारी आंदोलन का हम समर्थन करते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि जगन सरकार प्रदेश में फर्जी सुधार कार्यक्रम को लागू कर रही है। रविवार को माओवादी अरुणा के नाम से एक ऑडियो टेप मीडिया को जारी किया गया।
माओवादी अरुणा ने जारी टेप में कहा कि मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने सरकारी नौकरियों की भर्ती करने का वादा पूरा नही किया है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति के कारण आंध्र प्रदेश में 24,000 प्राथमिक विद्यालय बंद हो चुके हैं और 37,000 शिक्षक अपनी नौकरी खो रहे हैं।
साथ ही अरुणा ने यह भी मांग की कि ‘मन्यम’ (पहाड़ी या जंगली) इलाके में 100 प्रतिशत नौकरी आदिवासियों को दी जाए। अरुणा ने ऑडियो टेप में कहा कि जगन को सरकार की कपटपूर्ण नीतियों के खिलाफ आंदोलन को और तेज किया जाएगा।