अमरावती : आंध्र प्रदेश में एक अप्रिय मामला प्रकाश में आया है। एक व्यक्ति ने अपने दो बच्चों के साथ गोदावरी नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। पश्चिमी गोदावरी जिले के ताल्लापुडी मंडल के वेगेश्वरपुरम गांव के पास रविवार को यह घटना घटी है।
पुलिस और स्थानीय लोगों के अनुसार, रविवार दोपहर को एक व्यक्ति अपने दो बच्चों के साथ बाइक पर आया। इसके बाद गोदावरी नदी के किनारे बैठकर साथ लेकर आये टिफिन को खा लिये। इसके बाद कुछ देर तक तीनों वहीं पर इधर-उधर टहलने लगे। ऐसा लग रहा था कि रविवार को बच्चों के साथ छुट्टी मनाने आया है।
इसके बाद अचानक उसने दोनों बच्चों के साथ गोदावरी नदी में कूद गया। स्थानीय लोगों ने नदी में एक बड़ा-सा आवाज सुनाई देने से आकर देखा तो तीनों नदीं में बहते जा रहे थे। मगर पानी का प्रवाह अधिक होने से कोई भी नदी में कूदकर बचाने का साहस नहीं किया।
स्थानीय लोगों ने इस घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही ताल्लपुडी सब-इंस्पेक्टर सतीश मौके पर पहुंचे और तैराकियों की मदद से लापता तीनों की तलाशी शुरू कर दी।
पुलिस ने संदेह व्यक्त किया कि पानी का प्रवाह अधिक होने के कारण तीनों काफी दूर तक बह गये हैं। नदी किनारे मिली बाइक के नंबर से पता चला है कि बाइक भीमवरम की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।