हैदराबाद : तेलंगाना में हड़कंप मचाने वाले निलंबित होमगार्ड और रियल एस्टेट व्यापारी रामकृष्ण (32) हत्या के मामले में भुवनगिरी पुलिस ने अनेक विषयों का खुलासा किया है। भुवनगिरी सीआई सत्यनारायण ने कहा कि रामकृष्ण की ऑनर किलिंग नहीं है। संपत्ति को लेकर उठे विवाद के कारण ही हत्या की गई है।
सीआई ने बताया कि रामकृष्ण ने उसकी पत्नी भार्गवी के नाम पर जो संपत्ति है, उसे उसके नाम करने की ससुर वेंकटेश को धमकी दी थी। वेंकटेश ने संपत्ति खो जाने के डर से दामाद को मारने की साजिश रची है।
सत्यनारायण ने आगे बताया कि मुख्य आरोपी लतीफ के साथ चार अन्य आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। फरार अन्य आरोपियों को पकड़ने की मुहिम तेज कर दी गई है। रामकृष्ण के हत्या के मामले में कुल 11 आरोपियों को शामिल किया गया है।
संबंधित खबर :
इसी क्रम में इस घटना पर मीडिया से बात करते हुए रामकृष्ण की पत्नी भार्गवी जिसे छह महीने की बेटी भी है, ने आरोप लगाया कि उसके पति को बुरी तरह से प्रताड़ित किया गया और जिंदा ही दफना दिया गया है। उसने कहा कि उसके पिता ने कभी भी संपत्ति की अपेक्षा नहीं की थी। उसके पति रामकृष्ण ने कभी भी उसके संपत्ति को लेकर पिता को धमकी नहीं दी है। संपत्ति के लिए धमकी दिये जाने की बात झूठ है।
दूसरी ओर रामकृष्ण के भाई रमेश ने भी आरोप है कि भार्गवी के पिता वेंकटश ने अंतर्रजातीय विवाह किये जाने के कारण ही सुपारी देकर मेरे भाई की हत्या करवाई है। उसने मांग की कि मेरे निर्दोष भाई रामकृष्ण की बेरहमी से हत्या करवाने वाले वेंकटेश को फांसी की सजा दिया जाये।
दूसरी ओर महिला संगठन और सामाजिक संगठनों ने भार्गवी के पति रामकृष्ण की हत्या करने वालों को कड़ी से कड़ी दिये जाने की मांग की है। साथ ही भार्गवी को 25 लाख रुपये अनुग्रह राशि और डबलबेडरूम दिये जाने और महीने की बेटी के परिवरिश की जिम्मेदारी सरकार को लेने का आग्रह किया है।