हैदराबाद : चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया आईपीएल टी20 मैच काफी रोमांचक रहा है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए रोमांचक मैच में गुजरात ने 3 विकेट से जीत हासिल की है। गुजरात की यह पांचवीं जीत है।
गुजरात के लिए सबसे ज्यादा डेविड मिलर ने नाबाद 94 रनों की पारी खेली। कप्तान राशिद खान ने भी 40 रनों की बहुत अच्छी पारी खेली। मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए थे। 170 रनों का पीछा करने उतरी गुजरात ने 7 विकेट खोकर लक्ष्य पूरा किया। इसके साथ ही वह अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई।
CSK की टीम– रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड़, मोइन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महेश थीक्षाना और मुकेश चौधरी।
GT की टीम- रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल, विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल और मोहम्मद शमी।
A fine FIFTY from @DavidMillerSA12 👏👏
— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2022
His 11th in #TATAIPL
Live – https://t.co/53tJkfVxUY #GTvCSK #TATAIPL pic.twitter.com/WXVnbB34VK
That feeling. THAT FEELING! 🥰pic.twitter.com/eWwKlb4xLU
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 17, 2022
डेविड मिलर चेन्नई के लिए किलर बने। उन्होंने 8 साल पहले आरसीबी के खिलाफ खेली पारी की याद दिला दी। गुजरात के सारे बल्लेबाज घुटने टेक रहे थे। लेकिन मिलर एक छोर संभाले रहे और गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाते रहे। बाद में राशिद के कैमियो ने भी मदद की। रोमांचक दौर में पहुंचे इस मैच को गुजरात टाइटंस जीतने में सफल रही। मिलर ने लंबे समय बाद इस तरह की पारी खेली है। इससे पहले अपने मैदान पर ऋतुराज ने भी अर्धशतक लगाया था। उन्होंने अंबटी रायुडू के साथ अच्छी साझेदारी करके टीम को 165 रनों तक पहुंचाया था।