प्रसिद्ध अभिनेता शिव कुमार सुब्रमण्यम का निधन, फिल्मी जगत में मातम

हैदराबाद: बॉलीवुड के लिए यह बहुत ही बुरी खबर है। मशहूर अभिनेता और पटकथा लेखक शिव कुमार सुब्रमण्यम ( का देर रात निधन हो गया है। एक्टर की मौत की खबर से फिल्मी जगत में मातम छा गया है। शिव कुमार सुब्रमण्यम लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे।

पटकथा लेखक बीना सरवर ने ट्विटर पर एक्टर के निधन पर शोक जताया। सरवर ने ट्वीट किया- “बहुत ही दुखद खबर है। यह बहुत ही दुख की बात है कि बेटे जहान की मौत के ठीक दो महीने बाद ही उनका निधन हो गया। उनके बेटे जहान को ब्रेन ट्यूमर था। 16वें बर्थडे से पहले ही उसकी मौत हो गई थी।”

गौरतलब है कि शिव कुमार सुब्रमण्यम आखिरी बार बीते साल फिल्म ‘मीनाक्षी सुंदरेश्वर’ में नजर आये थे। इसके अलावा अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘2 States’ में भी अहम किरदार निभाया था।

फिल्मों में अभिनय के अलावा शिव कुमार सुब्रमण्यम कुछ फिल्मों का पटकथा भी लिख चुके हैं। इन फिल्मो में विधू विनोद चोपड़ा की फिल्म ‘परिंदा’ और सुधीर मिश्रा की फिल्म ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ शामिल हैं।

परिवार के मुताबिक शिव कुमार सुब्रमण्यम का अंतिम संस्कार सोमवार सुबह 11 बजे मोक्षधाम हिंदू श्मशानभूमि में किया जाएगा। इस खबर के बाद से फिल्मी जगत में मातम छा गया है। वेटरन एक्टर को नम आंखों से सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। (एजेंसियां)

https://twitter.com/gulshandevaiah/status/1513350679393308676?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1513350679393308676%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Fentertainment%2Fbollywood%2Factor-and-screenwriter-shiv-kumar-subramaniam-passed-away-film-industry-shocked%2F1149025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X