हैदराबाद: हैदराबाद आउटर रिंग रोड पर सफर करने वालों के लिए यह चौंकाने वाली खबर है। आउटर रिंग रोड पर फिर से टोल शुल्क बढ़ गया है।
हैदराबाद महानगर विकास प्राधिकरण (HMDA) की हैदराबाद ग्रोथ कॉरिडोर लिमिटेड (HGCL) ने इस बार आउटर रिंग रोड पर टोल 3.5 फीसदी से बढ़ाकर 5 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया है। इससे वाहन चालकों पर 7 से 53 पैसे प्रति किलोमीटर बोझ हो जाएगा। बढ़ाये गये शुल्क कल 1 अप्रैल से लागू होंगे।
दूसरी ओर टोल शुल्क में वृद्धि के साथ मासिक पास शुल्क भी बढ़ जाएगा। आउटर रिंग रोड बनाने वाली कई कंपनियों को वार्षिकी भुगतान इस साल खत्म हो जाएगा। इससे एचजीसीएल का कर्ज कुछ हद तक कम हो जाएगा। हालांकि हर साल टोल शुल्क बढ़ाने के फैसले में कोई बदलाव नहीं होगा। प्रत्येक वित्तीय वर्ष की शुरुआत से शुल्क बढ़ाते जा रहे हैं।
हैदराबाद महानगर के चारों ओर 158 किलोमीटर लंबा निर्मित ओआरआर प्रतिदिन 1.20 लाख से 1.30 लाख वाहन आते-जाते रहते हैं। अधिकारियों का कहना है कि ओआरआर पर पहले के मुकाबले अब काफी ट्रैफिक बढ़ गया है।
एचएमडीए यातायात की भीड़ को देखते हुए ओआरआर के आसपास विभिन्न विकास कार्य कर रहा है। वाहन चालकों के खुशी के लिए ओआरआर के दोनों ओर और बीच में लाखों पौधे लगाये गये हैं। इनके रखरखाव पर हर साल करोड़ों रुपये का खर्च आता है।