हैदराबाद : जर्नलिस्ट मित्र मंडली, हैदराबाद की ओर से वरिष्ठ पत्रकार एच विद्यारण्य की संस्मरण सभा चक्कड़पल्ली स्थित कलाशाला सुब्बाराव वेदिका, श्री त्यागरायगान सभा में गुरुवार को आयोजित किया गया। संस्मरण सभा के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार राका सुधाकर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार वल्ली ईश्वर ने किया।
संस्मरण सभा में तेलुगु दैनिक आंध्रज्योति के संपादक के श्रीनिवास और आंध्रप्रभा के संपादक मुत्ता गौतम मुख्य और विशेष वक्ता के रूप में भाग लिया और अपने विचार व्यक्त किये। इस कार्यक्रम में विद्यारण्य के बेटे उदय कुमार, शहर के अनेक पत्रकार, साहित्यकार, लेखकों ने भाग लिया और विद्यारण्य के स्वभाव, मानवीय मूल्य तथा संबंधों को साझा किया। आइए देखते संस्मरण सभा की तस्वीरें और वीडियो-