हैदराबाद : तेलंगाना में बिल्ली को लेकर दो परिवार आपस में भिड़ गये। एक दूसरे पर हाथापाई किये जाने के कारण यह मामला थाना तक पहुंच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, सूर्यापेट जिले के हुजूरनगर के गणेश नगर कॉलोनी निवासी मद्देला मुन्ना और उसकी मां मु्त्यालु शादी के मंडपों को सजाने का काम करते हैं। जब शादियां नहीं होती है तब स्टील के सामानों को बेचने का कारोबार करते हैं। तीन साल पहले यह सब मैसूर गये थे। इस दौरान उन्होंने एक नस्ल से संबंधित दो बिल्लियों की बच्चों को पांच हजार रुपये में खरीदकर लेकर आये।
उनमें से एक बिल्ली की मौत हो जाती है और दूसरी बिल्ली एक साल पहले गायब हो गई थी। हाल ही में फणीगिरीगुट्टा के पास जातरा में एक व्यक्ति ने बिल्ली देखी और मुन्ना को सूचित किया।
इसी क्रम में मुन्ना परिवार के साथ बिल्ली को पाल रहे बानोतु चुक्कम्मा के पास गये। उन्होंने बिल्ली को वापस देने का आग्रह किया। नतीजतन दोनों परिवारों के बीच अनबन हो गई और एक-दूसरे पर हाथापाई कर ली। आखिर यह मामला थाना पहुंच गया।
दोनों परिजनों ने एक दूसरे पर थाने में शिकायत दर्ज करवाई।आखिर पुलिस ने बिल्ली के मालिक मद्देला मुन्ना को बानोतु चुक्कम्मा से पांच रुपये देने का समझौता करवाया।