हैदराबाद: सिंचाई विभाग के प्रधान सचिव और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रजत कुमार की बेटी की शादी हाल ही में हुई है। ‘द न्यूज मिनट’ वेबसाइट ने कालेश्वरम जैसे बड़े प्रोजेक्ट बनाने वाली मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने शादी और दावत की तैयारी किये जाने की स्टोरी अनेक सबूतों के साथ प्रकाशित की है। शादी समारोह और दावत पर लगभग 50 लाख रुपये से अधिक खर्च किया गया है। इसके लिए 23 लाख रुपये मेघा कंपनी और अन्य कंपनी के नाम पर भुगतान किया गया है।
‘द न्यूज मिनट’ की संक्षिप्त स्टोरी
‘द न्यूज मिनट’ ने प्रकाशित खबरों में कहा कि रजत कुमार ने अपनी बेटी की शादी हैदराबाद के मशहूर स्टार होटलों में पांच दिनों तक सेलिब्रेट की है। 17 से 21 दिसंबर के बीच हुए इस शादी के आयोजन, रात्रिभोज और होटल कमरे की व्यवस्था की देखरेख मेघा कंपनी के प्रतिनिधियों ने की हैं।
ताज होटल ग्रुप के बिलों का भुगतान द बिग वेव इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने किया है। इस कंपनी के बारे में संदेह है। यह एक मिस्ट्री कंपनी है। यह पता चला कि मेघा से संबंधित विभिन्न कंपनियों के निदेशक इसमें शामिल है। इसलिए शादी की व्यवस्था और बिल भुगतान का मेघा कंपनी के साथ गहरा संबंध है। यह सब रजत कुमार, ओएसडी प्रभाकर राव और दो मेघा प्रतिनिधियों ने मिलकर कोऑर्डिनेट किया है।
संबंधित खबर :
BiG News: इस आईएएस अफसर की बेटी की ‘फाइव स्टार शादी’, गुमनाम कंपनी ने किया लाखों का भुगतान
द न्यूज मिनट ने लिखा है कि शादी के पांच महीने पहले ही होटल के कमरों को बुक किया गया है। इसके लिए पिछले साल 31 जुलाई को होटल के कमरों के बुक के लिए हो मेल गये है। इससे पहले एक महीना पहले (1 जुलाई) बिग वेव इंफ्रा कंपनी को स्थापित किया। द न्यूज मिनट ने कंपनी के पते को लेकर बहु ढूंढा है। मगर उस पते पर कोई कंपनी नहीं है।
द न्यूज मिनट ने बताया है कि 20 दिसंबर को रजत कुमार ने ताज फलकनुमा पैलेस में 70 मेहमानों के लिए एक शानदार रात्रिभोज का आयोजन किया। रात्रिभोज प्रति प्लेट 16,520 रुपये बिल भुगतान किया है। कब हुआ और किस-किस के बीच लेन-देन हुआ जैसे अनेक विषयों का खुलासा किया है। हालांकि रजत कुमार ने वेबसाइट को बताया कि इनमें कुछ भी सच नहीं है। उन्होंने अपनी बेटी की शादी खुद ही है।
वेबसाइट ने मेघा से रजत की बेटी की शादी की स्टोरी प्रकाशित करने से पहले विवरण देने का अनुरोध किया। मगर तब मेघा ने जवाब नहीं दिया है। खबर प्रकाशित होने के बाद यह विवरण दिया है। मेघा ने कहा कि उनकी कंपनी का इस शादी से कोई लेना-देना नहीं है। हां अगर कोई व्यक्तिगत रूप से सहयोग करते हैं तो उसके लिए कंपनी को जिम्मेदार ठहराना उचित नहीं होगा।