हैदराबाद : विशाखापट्टणम केजीएच अस्पताल (King George Hospital Visakhapatnam) में कोरोना महामारी ने तहलका मचाया है। अस्पताल के करीब 150 कर्मचारी कोविड से प्रभावित हो गये। इनमें से लगभग 50 डॉक्टर हैं और 50 नर्स हैं। बाकी अन्य सर्जन, पीजी, मिनिस्ट्रियल, फोर्थ क्लास स्टॉफ हैं। इन लोगो में कोरोना के मामूली लक्षणों के चलते जांच की गई। जिसकी रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। इसके चलते अस्पताल में हड़कंप मच गया। मेडिकल स्टॉफ को कोविड संक्रमण हो जाने से इसका असर अस्पताल की सेवाओं पर पड़ा है।
केजीएच में बड़ी संख्या में मरीज आ रहे हैं। कार्डियोलॉजी, प्रसूति, बाल रोग, सर्टिकट, मेडिकल ओपी विभागों में लोगों को आना-जाना काफी बढ़ गया। इसके चलते स्टॉफ कोविड पीड़ित हो रहे हैं। ज्यादातर कोरोना संक्रमित स्टॉफ घर के पास ही रहकर इलाज करा रहे हैं। वे सरकार से आग्रह कर रहे है कि कोविड संक्रमित हो जान के कारण ड्यूटी से छूट्टी दी जाए।
इसी क्रम में विशाखापट्टणम जिले में रिकॉर्ड संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग बुलेटिन के अनुसार, अधिकारियों बताया कि गुरुवार को जिले में 2,117 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 1,71,130 हो गई हैं। जिले में फिलहाल 11,088 एक्टिव केस हैं। कल कोरोना से तीन लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1151 हो गई हैं। विशाखापट्टणम जिले में कोरोना को हराकर अब तक1,58,891 घर तक पहुंच चुके हैं। अधिकारियों ने जिले में कोरोना के मामले बढ़ने के कारण कोविड नियमों का पालन करने का आग्रह किया है।