हैदराबाद : तेलंगाना में इंटर प्रथम वर्ष के परीक्षा का परिणाम कल (बुधवार) को जारी करने का निर्णय लिया गया है। गौरतलब है कि कोरोना के कारण इंटर फर्स्ट ईयर परीक्षाएं रद्द कर दिये गये थे। अधिकारियों ने रद्द किये परीक्षाओं को हाल ही में आयोजित किये।
इंटर बोर्ड के अधिकारी शिक्षा मंत्री सबिता इंद्रारेड्डी के हाथों परिणाम जारी करने की व्यवस्था किये हैं। इंटर फर्स्ट ईयर परीक्षा में कुल 4,59,228 छात्रों ने भाग लिया था। इंटर रिजल्ट तुरंत manabadi.co.in & bie.ap.gov.in पर देखा जा सकता है।
दूसरी ओर शैक्षणिक वर्ष की इंटर परीक्षाएं अगले साल अप्रैल में आयोजित करने की अधिकारी तैयारी कर रहे हैं। शेड्यूल के अनुसार इंटर की परीक्षाएं 23 मार्च से शुरू होनी है। हालांकि कोरोना के चलते इस साल के क्लासेस देर से शुरू हुई हैं। इसके चलते अधिकारी अप्रैल में वार्षिक परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है।