हैदराबाद: स्थानीय निकायों के कोटे की छह एमएलसी सीटों के लिए शुक्रवार को चुनाव आरंभ हुआ है। मतदान सुबह आठ बजे आरंभ हुआ चुनाव शाम चार बजे तक जारी रहेगा। सीईओ शशांक गोयल ने कहा कि जिन पांच जिलों में चुनाव हो रहे हैं वहां पर सख्त प्रतिबंध लागू किये गये हैं।
आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने कुल 12 एमएलसी सीटों के लिए अधिसूचना जारी की थी। रंगारेड्डी और महबूबनगर जिलों में दो-दो और निजामाबाद और वरंगल एक-एक सीट पर निर्विरोध चुने गये। शुक्रवार को करीमनगर जिले में दो सीट, आदिलाबाद, मेदक, नलगोंडा और खम्मम जिलों में एक-एक सीटों पर मतदान हो रहा है। छह सीटों के लिए कुल 26 उम्मीदवार मैदान में हैं।
14 को वोटों की गिनती
इस महीने की 14 तारीख को वोटों की गिनती होगी और विजेताओं की घोषणा की जाएगी। करीमनगर में दो सीटों के लिए दस, नलगोंडा सीट के लिए सात, आदिलाबाद में दो, खम्मम में चार और मेदक में तीन उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नाम वाले मतपत्र छपवाए गये हैं। उम्मीदवार नाम के सामने वाले बॉक्स में निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिये गये पेन से वरीयता क्रम में मतदान कर सकते हैं।
सीईओ शशांक गोयल ने की समीक्षा
चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों को एक मतदाता की वरीयता के क्रम में मतदान करने का अवसर मिलेगा। चुनाव कर्मचारियों ने मतपत्रों और मतपेटियों को संबंधित मतदान केंद्रों में कल ही भेज दिया है। सीईओ शशांक गोयल ने चुनाव होने वाले पांच संयुक्त जिलाधीश, सीपी और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए समीक्षा की।
मतदाता
दो एमएलसी सीटों वाले करीमनगर जिले में 1,324 मतदाता हैं। इसके लिए आठ मतदान केंद्र बनाये गये हैं। नलगोंडा में 1,271 मतदाता हैं। यहां पर आठ मतदान केंद्र बनाये गये हैं। मेदक जिले में 1,026 मतदाता हैं। नौ मतदान केंद्र बनाये गये हैं। आदिलाबाद जिले में 937 मतदाता हैं। इसके लिए 8 मतदान केंद्र बनाये गये हैं और खम्मम में 768 मतदाता है। यहां पर 4 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। छह एमएलसी सीटों पर कुल 5,326 मतदाता हैं। इनमें 2,329 पुरुष और 2,997 महिलाएं हैं। आदिलाबाद में दो मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया हैं।