हैदराबाद : भाजपा विधायक रघुनंदन राव ने उच्चतम न्यायायल के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमणा से तेलंगाना के मुख्य सचिव सोमेश कुमार के खिलाफ अदालती अवमानना के 365 मामलों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की अपील की है। साथ ही आंध्र प्रदेश को आवंटित किए गए सोमेश कुमार को तेलंगाना में अवैध रूप से काम करने और यहां के लोगों के साथ अन्याय करने का भी आरोप लगाया गया।
रघुनंदन राव ने कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) नियमों के विरुद्ध तेलंगाना में कार्यरत सोमेश कुमार के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया। सोमेश कुमार के खिलाफ 2017 में अखिल भारतीय सरकार के प्रतिनिधियों द्वारा दायर रिट याचिका पर अब तक क्यों रुका है इसका भी खुलासा किया जाये। इस मामले की सुनवाई 24 मार्च को शीर्ष अदालत की पीठ के सामने आ रही है। उस दिन तो भी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश इस मामले सुनवाई सुचारू रूप से करने के लिए आवश्यक कदम उठाया जाये।
विधायक ने मुख्य न्यायाधीश एनवी रमणा को पत्र लिखा है। इसके बाद बीजेपी कार्यालय में मीडिया को उस पत्र को जारी किया। सीएस सोमेश कुमार के केस को बेंच पर आने से पहले ही कौन रोक रहा है इस बात का हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस खुलासा करे। संदेह व्यक्त किया कि नियमों के अनुसार एपी को आवंटित सोमेश कुमार तेलंगाना में अवैध रूप से कैसे काम कर रहे है।
उन्होंने कहा कि सोमेश कुमार को तुरंत आंध्र प्रदेश को तबादला किया जाये। उन्होंने कहा कि आकुनूर मुरली जैसे कई ईमानदार आईएएस अधिकारी को तेलंगाना सरकार ने उचित पोस्टिंग नहीं दिया। इससे नाराज होकर मुरली ने इस्तीफा दे दिया। गलत काम कर रहे तेलंगाना के सीएस के खिलाफ कार्रवाई किया जाये। विधायक ने कहा कि तेलंगाना के मंत्री कह रहे हैं कि सोमेश कुमार उनके फोन का जवाब तक नहीं देते हैं। कोर्ट के सामने सब बराबर हैं। सीएस मुकदमे से बच नहीं सकते। कोर्ट में सोमेश कुमार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। लोगों के सामने सोमेश कुमार को दोषी के रूप में खड़ा करूंगा।