Tokyo Olympics-2020: पुरुष हॉकी जीत से पंजाब और हरियाणा में जश्न, हर खिलाड़ी को एक-एक करोड़

हैदराबाद : खेल प्रेमियों के लिए गुरुवार की सुबह खुशियों से भरा रहा है। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 41 साल बाद टोक्यो ओलंपिक-2020 में हॉकी में कांस्य पदक जीता है। भारतीय हॉकी टीम ने जर्मनी को 5-4 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही पंजाब और हरियाणा में जश्न शुरू हो गया।

हॉका मैच में शुरुआत में पिछड़ने के बाद भारत ने जोरदार वापसी की और पदक अपने नाम कर लिया। वहीं हॉकी टीम की जीत और उसमें पंजाब के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से गदगद पंजाब के खेल मंत्री राणा सोढी ने एलान किया है कि उनकी सरकार पदक विजेता हॉकी टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को एक-एक करोड़ रुपये देगी।  

भारतीय हॉक मैच में पंजाब के गांव चाहलकलां के मूल निवासी खिलाड़ी सिमरनजीत सिंह ने गोल कर भारत को बढ़त दिलाई। इस समय सिमरनजीत के परिजनों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। अब सिमरनजीत व उनका परिवार उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के मझोला कस्बे के रहता है। सिमरनजीत सिंह पंजाब में अपने रिश्तेदार के घर रहते और वहीं से हॉकी का प्रशिक्षण भी लेते। इसलिए गांव चाहलकलां में भी खुशी का माहौल है। गांव में सिमरनजीत सिंह के ताया का परिवार रहता है। ताया के बेटे सतिंदर सिंह व उनके परिजनों ने खुशी जाहिर की और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर भारतीय हॉकी टीम की जीत की खुशी का जश्न भी मनाया। 

हॉकी की टीम जीत के बाद सोनीपत में एक दूसरे को घेवर खिलाते सुमित के पिता प्रताप सिंह और भाई अमित (फोटो सोशल मीडिया)

इसी क्रम में मैच में गोल करने वाले पंजाब के रुपिंदर पाल सिंह के माता-पिता ने टीम की जीत पर वाहेगुरु का शुकराना अदा किया। अनुभवी ड्रैग फ्लिकर रुपिंदर पाल सिंह मूल रूप से फरीदकोट के बाबा फरीद एवेन्यू के रहने वाले हैं। रुपिंदर के बेहतरीन प्रदर्शन से उनके परिवार व रिश्तेदारों के साथ खेल प्रेमियों में खुशी है। रुपिंदर पाल सिंह के पिता हरिंदर सिंह ने कहा कि वाहेगुरु ने ये बेहतरीन पल दिखाया है। उनकी मां सुखविंदर कौर को पूरा यकीन था कि रुपिंदर व उनके टीम के साथी सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करेंगे। मां इसके लिए दिन-रात दुआएं मांग रहीं थीं। 

इसी तरह जालंधर के खुसरोपुर गांव के रहने वाले भारतीय हॉकी टीम के स्टार मिडफील्डर हार्दिक सिंह का कमाल गुरुवार को भी दिखाई दिया। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के पदक में हार्दिक के गोल का भी योगदान है। मैच से पहले हार्दिक की पिता वरिंदरप्रीत सिंह से फोन पर बात हुई थी। पिता ने उन्हें कहा था कि मैच बढ़िया होगा। इसलिए वह पूरे मनोबल के साथ मैदान में उतरे।

टीम इंडिया की जीत के बाद से हार्दिक के घर में खुशी का माहौल है। गांव के लोगों के अलावा रिश्तेदार और दोस्त परिवार को बधाइयां दे रहे हैं। हॉकी टीम के कप्ताल मनप्रीत सिंह जालंधर के गांव मिट्ठापुर के रहने वाले हैं। गुरुवार को टीम की जीत के साथ ही ग्रामीणों ने जमकर जश्न मनाया। मनप्रीत सिंह की मां मंजीत कौर बेटे की सफलता से गदगद हैं। मंजीत कौर ने बताया कि मुझे अपने बेटे पर गर्व है। यह पल मेरे लिए यादगारी लम्हे की तरह रहेगा। इतना ही नहीं पूरे देश में त्योहार जैसा माहौल है। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X