हैदराबाद : तेलंगाना सरकार ने थिएटरों में फिल्म देखने वालों के लिए खुशखबरी दी है। रविवार से सिनेमा थिएटर ओपन होने वाले हैं। एक्जीबिटर्स एसोसिएशन ने 23 जुलाई से नई फिल्मों का प्रदर्शन करने का आग्रह किया है। फिल्म चैंबर के प्रतिनिधियों ने सिनेमैटोग्राफी मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव से आज मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने वर्तमान में सामान्य स्थिति हो जाने के चलते सिनेमा हॉल ओपन करने की अनुमति मांगी। इसी क्रम में सरकार ने प्रदेश में 23 जुलाई से 100 फीसदी ऑक्यूपेंसी के साथ सिनेमाघर खोलने की अनुमति दे दी है।
आपको बता दें कि कोरोना के कारण तेलंगाना में लंबे समय से सिनेमा थिएटर बंद हैं। इस समय कोरोना के मामलो में कमी हो रहे हैं। सिनेमा प्रेमी बेसब्री से थिएटरों में फिल्म देखने का बहुत दिनों से इंतजार है। अब कुछ ही पल में उनके इंतजार की घड़ी खत्म होगी। हां कोविड नियमों के पालन करने का कड़क आदेश दिया गया है।