क्रांतिकारी कवि निखिलेश्वर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विशेष कार्यक्रम आज, साहित्य प्रेमियों का स्वागत

हैदराबाद (देवा प्रसाद मयला की रिपोर्ट): राइटर्स एंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन (WAJA) तेलंगाना इकाई के नेतृत्व में सोमवार को शाम 5 बजे तेलंगाना के जाने-माने क्रांतिकारी कवि निखिलेश्वर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम ज़ूम के माध्यम से होगा।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष एनआर श्याम करेंगे। वाजा तेलंगाना इकाई की परामर्शदाता डॉ अहिल्या मिश्र मुख्य अतिथि और राष्ट्रीय वाजा इंडिया के महासचिव शिवेन्द्र प्रकाश द्विवेदी विशेष अतिथि होंगे।

कार्यक्रम के सम्माननीय वक्ता है- डॉ नालेश्वरम शंकरम, डॉ जतिन कुमार डॉ शकुंतला रेड्डी, डॉ टीसी वसंता, बी मुरलीधर डॉ टी श्रीलक्ष्मी
के राजन्ना और डॉ सुरभि दत्त। इस दौरान क्रांतिकारी कवि निखिलेश्वर भी अपने विचार व्यक्त करेंगे।

साथ ही डॉ श्रीलक्ष्मी (महासचिव महिला विभाग वाजा तेलंगाना इकाई) तथा सुश्री जयश्री (कोषाध्यक्ष महिला विभाग वाजा तेलंगाना इकाई) आरंभिक सरस्वती वंदना प्रस्तुत करेंगी।

वाजा तेलंगाना इकाई के महासचिव देवा प्रसाद मयला कार्यक्रम संचालक करेंगे। डॉ श्रीलक्ष्मी धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करेगी। वाजा परिवार व सभी साहित्य-प्रेमी इस कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। ज़ूम लिंक है-

Join Zoom eeting https://us02web.zoom.us/j/87488901695?pwd=V09ydHk4T1ZXSGtKTWpzd3JQOGE1Zz09

Meeting ID: 874 8890 1695

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X