हैदराबाद : तेलंगाना सरकार ने अहम फैसला लिया है। साइबराबाद पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार (VC Sajjanar) का तबादला कर दिया गया है। सज्जनार पिछले तीन सालों से साइबराबाद के सीपी हैं। केसीआर सरकार ने बुधवार को अचानक तबादला कर दिया। सज्जनार को TSRTC के प्रबंध निदेशक के रूप में स्थानांतरित किया है। उनके स्थान पर स्टीफेन रवींद्र (Stephen Raveendra) को साइबराबाद का नया आयुक्त नियुक्त किया है। सज्जनार की जगह स्टीफेन रवींद्र लेंगे।
तेलंगाना सरकार ने मंगलवार को अनिल कुमार को खुफिया प्रमुख नियुक्त किया था। आज साइबराबाद सीपी का तबादला कर दिया। सूत्र बताते हैं कि कुछ और तबादले भी होने की संभावना है। हैदराबाद सीपी और राचकोंडा सीपी लगभग तीन सालों से पद पर कार्यरत हैं। सज्जनार के तबादले का मुद्दा पुलिस आला अधिकारियों में चर्चा में विषय बना है।
दो साल पहले दिशा मर्डर केस के आरोपी के एनकाउंटर के बाद सीपी सज्जनार का नाम देशभर में सुर्खियों में रहा है। पशु चिकित्सक को जबरन ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद पेट्रोल डालकर जलाये जाने के मामले में पुलिस की मुठभेड़ में चार संदिग्धों को मार गिराया गया था। उस समय पुलिस ने कहा था कि सीन रीकन्ट्रेक्शन के लिए आरोपियों को ले जाया गया। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस की बंदुकें छीन कर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में चार आरोपी मारे गये। दिशा आरोपियों की मुठभेड़ उस वक्त हड़कंप मच गया था। इस दौरान लोगों ने सीपी सज्जनार पर फूलों की बारिश की थी। इससे पहले संयुक्त आंध्र प्रदेश में सज्जनार वरंगल एसपी के पद पर कार्यरत थे, तब एक छात्रा पर तेजाब से हमला करने वाले आरोपियों का एनकाउंटर किया गया था। तब भी सीपी सज्जनार की इसी तरह जमकर तारीफ हुई थी। अब अचानक तबादले से सभी आश्चर्य चकित है।
दूसरी ओर साइबराबाद के नये सीपी बने स्टीफेन रवींद्र प्रभावी अधिकारी के रूप में जाने जाते है। स्टीफेन रवींद्र एपी सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी के करीबी व्यक्ति है। तब यह चर्चा चली थी कि उन्हें एपी कैडर में लेने के लिए काफी प्रयास किये गये। कहा जाता है कि जगन ने स्टीफेन को एपी इंटेलिजेंस चीफ के रूप में नियुक्त करने के लिए बहुत प्रयास किये। मगर केंद्र से सकारात्मक जवाब नहीं आने के कारण स्टीफेन रवींद्र तेलंगाना कैडर में रह गये। अब उन्हें साइबराबाद आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है। सज्जनार के स्थान पर सीएम जगन के करीबी व्यक्ति सीपी नियुक्त होना चर्चा का विषय बना है।