गिरफ्तारी के तुरंत बाद जमानत पर रिहा हुए केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस, किया यह सवाल

हैदराबाद: इस समय महाराष्ट्र (Maharashtra) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और शिवसेना (Shivsena) के बीच सियासी जंग छिड़ी हुई है। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) की गिरफ्तारी को लेकर मामला गरमाता जा रहा है। गिरफ्तारी के तुरंत बाद जमानत पर रिहा हुए केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

इस दौरान उन्होंने शिवसेना और उद्धव ठाकरे पर सीधा हमला बोला है। नारायण राणे ने कहा कि आज हाई कोर्ट में सुनवाई में फैसला मेरे पक्ष में आया है। इससे पहले महाड में भी मेरे पक्ष में फैसला आया था। दोस्तों 17 सितंबर तक यानी अगली सुनवाई तक मैं कुछ ज्यादा नहीं बोलूंगा। फिर भी आप लोग आयें हैं तो मैं जरूर बात करूंगा। कुछ लोग मेरे अच्छेपन और मित्रता का फायदा उठाते हैं। अब यह बात मेरी समझ में आई है। फिर भी मैं आज कुछ बोलूंगा नहीं।

नारायण राणे ने आगे कहा कि मैंने ऐसा क्या बोला था? फिर से नही बोलूंगा क्योंकि मामला कोर्ट में है। नारायण राणे ने उद्धव ठाकरे के पूर्व में दिये बयानों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि सेना भवन के बारे में कुछ बोले तो उसका मुंह तोड़ो… ये उद्धव बोले थे। इस पर केस नहीं होता है? उद्धव ठाकरे ने उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ को कहा था, चप्पल से मारना चहिये। वो अपराध नहीं था? तीसरा, अमित शाह के बारे में बोला था… निर्लज्य होकर बोले… ऐसा बोला था। ये कोई भाषा है? (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

X