तेलंगाना : बाइक पर नदी पार करते समय दो बहनें बह गई, एक शव मिला

हैदराबाद : तेलंगाना में हो रही भारी बारिश के कारण अनेक लोगों की जाने जा रही है। विकाराबाद जिले में तिम्मापुर नदी के तेज बहाव में एक कार बह गई। इस हादसे नववधु के साथ चार लोगों की मौत हो गई। यह हादसा भूले ही नहीं कि यादाद्री भुवनगिरी जिले में दो बहनें नदी के बहाव में बह गई। इनमें से एक शव बरामद किया गया। यह शुभ कार्य में भाग लेने के लिए जा रहे थे। दर्दनाक हादसा यादाद्री जिले के राजपेट मंडल के कुर्रारम गांव के पास हुआ है

मिली जानकारी के अनुसार, बोंदुगुला गांव निवासी पोन्नोइना आंजनेयुलु और पद्मा दंपत्ति ने घर में एक शुभ कार्य करने का फैसला लिया। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जनगांव जिले के देवरुप्पला मंडल के चिन्नमडुर गांव में रह रहे पद्मा की बहन गोडुगु सुजाता और मल्लिकार्जुन परिवार लेकर आने के लिए आंजनेयुलु और उसकी बेटी हिमबिंदु गये। बोंदुगुला को वापस आते समय कुर्रारम सीमांत क्षेत्र की नदी को मल्लिकार्जुन और सुजाता दंपत्ति कार में पार किये।

इसी क्रम में यादगिरीगुट्टा निवासी श्रवण कुमार ने सिंधुजा (26) और हिमबिंदु (23) बाइक पर बिठाकर नदी पार करते समय बीच में
संतुलन खो गया। इसके चलते सिंधुजा और हिमबिंदु नदी के तेज बहाव में बह गये। श्रवण कुमार मात्र कुशल बाहर आ गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और तैराकियों की मदद से दोनों की खोजबीन शुरू की। पारुपल्ली गांव के सीमांत क्षेत्र में सिंधुजा का शव पता चला है। हिमबिंदु की तलाश की जा रही है।

दूसरी ओर अधिकारियों ने जनसामान्य से सड़क या पुल पर बाढ़ का पानी बहते समय नदी पार नहीं करने की अपील की है। मौसम विभाग ने बताया कि तेलंगाना में दो दिन और बारिश हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

X