हैदराबाद : टीआरएस विधायक और पूर्व मंत्री ताटीकोंडा राजय्या ने कहा है कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है कि वह वाईएस शर्मिला द्वारा स्थापित वाईएसआर तेलंगाना पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। उन्होंने साफ कर दिया कि जब तक उनकी सांस चलेगी, तब तक वह टीआरएस में रहेंगे। राजय्या सोमवार को तेलंगाना भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे।
विधायक ने आगे कहा कि इस अफवाह में कोई सच्चाई नहीं है कि वह रविवार को लोट्स पॉन्ड कार्यालय में ब्रदर अनिल कुमार से मिले थे। राजय्या ने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर 2016 में अनिल कुमार से मिलने की है। राजनीतिक रूप से कमजोर करने के लिए एक साजिश के तहत पुराना फोटो वायरल किया गया है। उनका दल बदलने का कोई इरादा नहीं है और तथ्यों को जाने बिना झूठी खबर नहीं प्रकाशित करने का आग्रह किया है। उनके बारे में झूठी खबर लिखने वालों के खिलाफ वह मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे।
यह भी पढ़ें :
TRS को लग सकता है बड़ा झटका, अनिल ब्रदर से अक्सर मिल रहा है यह विधायक
हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि वाईएस राजशेखर रेड्डी मुझे राजनीति में लेकर आये है। लेकिन केसीआर ने ही उनको पहचान दिलाई है। उस समय केसीआर ने मुझे मेरा पसंदीदा चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग का डिप्टी सीएम बनाया था। राजय्या ने आरोप लगाया कि वह एक दलित होने के कारण ही कुछ लोग मेरी प्रगति को देखकर झूठा प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि टीआरएस से कोई समस्या नहीं है। जब तक मैं जीवित रहूंगा तबतक पार्टी के प्रति वफादार बनकर रहूंगा।
उन्होंने कहा कि अंबेडकर की विचारधारा के अनुरूप ही केसीआर का प्रशासन चल रहा है। सीएम केसीआर अब सोच रहे हैं कि 20 फीसदी आबादी वाले दलितों के साथ 100 फीसदी न्याय नहीं हुआ है। इसीलिए दलितों के लिए विशेष कार्यक्रम लेकर आ रहे हैं। दलित बंधु योजना से वास्तव में दलित समुदाय का विकास होगा।